पहाड़पुर एसएफसी गोदाम में सवा करोड़ का गबन उजागरप्रभार व जांच प्रक्रिया में पकड़ा गया मामला2786.73 क्विंटल गेहूं व 1709.09 क्विंटल चावल का हुआ गबनसहायक गोदाम प्रबंधक पर एफआइआर की कार्रवाईसीवान के हबीबपुर के हैं आरोपित सहायक प्रबंधकमोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा करीब सवा करोड़ के खाद्यान्न के गबन का मामला जांच में उजागर हुआ है. इसको लेकर जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, राम वकील पांडेय द्वारा पहाड़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने में दिये आवेदन में कहा गया है कि सीवान जिला अंतर्गत हुसैनगंज थाने के हबीब नगर निवासी मुखराम सिंह पर गबन का मामला साबित हुआ है. गोदाम का प्रभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सचिन कुमार को जिला प्रबंधक द्वारा मुखराम सिंह से प्रभार दिलाने व जांच के क्रम में गबन का मामला उजागर हुआ है. मुखराम सिंह करीब डेढ़ वर्षों से पहाड़पुर में सहायक गोदाम प्रबंधक के प्रभार में थे. इस दौरान 2786.73 क्विंटल गेहूं और 1709.09 क्विंटल चावल का गबन किया गया है. यानी इसका कोई हिसाब-किताब नहीं मिल रहा. गबन किये गये खाद्यान्न का मूल्य करीब एक करोड़ 25 लाख बताया गया है. विभाग द्वारा आवेदन भेजने के साथ पुलिस द्वारा जांच के साथ प्राथमिकी की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है.पूर्व में बिस्कोमान के भंडार प्रबंधक थे मुखरामपहाड़पुर राज्य खाद्य निगम के गोदाम से करीब सवा करोड़ गबन के आरोपित सहायक गोदाम प्रबंधक मुखराम सिंह बिस्कोमान के भंडार प्रबंधक थे. मामले को ले एसएफसी के जिला प्रबंधक श्री पांडेय ने वसूली के लिए बिस्कोमान के विशेष पदाधिकारी, पटना को भी पत्र लिखा है.
पहाड़पुर एसएफसी गोदाम में सवा करोड़ का गबन उजागर
पहाड़पुर एसएफसी गोदाम में सवा करोड़ का गबन उजागरप्रभार व जांच प्रक्रिया में पकड़ा गया मामला2786.73 क्विंटल गेहूं व 1709.09 क्विंटल चावल का हुआ गबनसहायक गोदाम प्रबंधक पर एफआइआर की कार्रवाईसीवान के हबीबपुर के हैं आरोपित सहायक प्रबंधकमोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के सहायक गोदाम प्रबंधक द्वारा करीब सवा करोड़ के खाद्यान्न के गबन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement