14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारेे हस्सिे की ऑक्सीजन को मत बेचो…

हमारेे हिस्से की ऑक्सीजन को मत बेचो…फ्लैगमरीजों की ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर में चोरी कर बेच रहे हैं स्टाफ व एजेंसीकर्मी शिकायत की कॉपी व दूसरी फोटो जेपी देंगे – पीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट से हो रही चोरी- पकड़े जाने के बाद गोरखधंधा का हुआ खुलासा- ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की होती मौत – […]

हमारेे हिस्से की ऑक्सीजन को मत बेचो…फ्लैगमरीजों की ऑक्सीजन छोटे सिलिंडर में चोरी कर बेच रहे हैं स्टाफ व एजेंसीकर्मी शिकायत की कॉपी व दूसरी फोटो जेपी देंगे – पीएमसीएच के ऑक्सीजन प्लांट से हो रही चोरी- पकड़े जाने के बाद गोरखधंधा का हुआ खुलासा- ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की होती मौत – पीएमसीएच में ऑक्सीजन प्वाइंट पर पहले से ही लीकेज की समस्याआनंद तिवारी, पटनाजिस पीएमसीएच को भगवान का मंदिर समझ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, उस अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकार द्वारा मरीजों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की चोरी कर खुलेआम प्राइवेट अस्पताल में बेचा जा रहा है. यह कारोबार कोई दूसरा नहीं, बल्कि पीएमसीएच के कुछ अधिकारियों और ठेके पर गैस आपूर्ति करानेवाली कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि ऑक्सीजन का खुलेआम बेचने का खेल पीएमसीएच के जिम्मेदार अधिकारियों को पता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं किया गया है. प्रभात खबर टीम ने जब पीएमसीएच के प्लांट हाउस का मुआयना किया, तो सच्चाई सामने आयी. गैस चोरी से जुड़ा मामला 18 दिसंबर को भी पकड़ में आया था और अस्पताल के उपाधीक्षक को इसकी शिकायत भी की थी. खास बात यह है कि इस मामले की जानकारी अब तक प्राचार्य को नहीं है. प्लांट में घूस कर करते हैं चोरीमरीजों की सुविधा काे देखते हुए पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड, इमरजेंसी आइसीयू, मेडिकल आइसीयू, राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं. इसका जिम्मा साइमंड हेल्थ केयर कंपनी को है. कंपनी ने इसकी देखभाल के लिए टेक्नीशियन को लगाया है. लेकिन, टेक्नीशियन व कुछ कर्मचारी मिल कर प्लांट का ताला खोल वहां से छोटे सिलिंडर में ऑक्सीजन भर कर प्राइवेट अस्पतालों में बेचते हैं. प्राइवेट अस्पताल इस काम के लिए एजेंसी को मोटी रकम मुहैया कराती है. सूत्रों की मानें तो एक सिलिंडर के एवज में पांच से सात हजार रुपये मिलते हैं. इस तरह से हुआ खुलासाऑक्सीजन की चोरी का खुलासा तब हुआ, जब कंपनी की ओर से मेंटेनेंस का कार्य कर रहे पप्पू कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया. घटना 18 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे की है. वंशी एयर गैसेज फतुहा के स्टाफ एनके सिन्हा मेन पाइप लाइन में गैस आपूर्ति करने के लिए आया था. इस दौरान वे जैसे ही प्लांट में पहुंचे पप्पू और उसके साथियों द्वारा छोटे सिलिंडर में ऑक्सीजन भरने का काम चल रहा था. सिन्हा को देखते हुए साथी तो भाग निकले लेकिन पप्पू पकड़ा गया. इतना ही नहीं अस्पताल के उपाधीक्षक और मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी को इस बात की लिखित जानकारी दी गयी.संघ ने की कार्रवाई की मांगघटना की जानकारी मिलते ही बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी आंदोलन में उतर आया है. महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने पीएमसीएच प्रशासन से मांग की है कि साइमंड हेल्थ केयर के कर्मचारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाये. कार्रवाई नहीं की गयी, तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेगा. सिंह ने कहा कि पीएमसीएच के कई ऐसे वार्ड हैं, जहां गैस पाइप लाइन से लीकेज की समस्या बनी हुई है. इसे तुरंत दुरुस्त किया जाये. अधिकारी वर्जनमरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. आपने जानकारी दी है, तो शिकायत की काॅपी देखता हूं. साथ ही इसके जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बुला कर उनसे बात की जायेगी. अगर मामला सही पाया गया, तो जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.- डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें