11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी एग्जाम में अंगरेजी ने किया परेशान

एसएससी एग्जाम में अंगरेजी ने किया परेशानएसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंडरी एग्जाम रविवार को आयोजित हुई. शहर के 58 सेंटर पर आयोजित यह एग्जाम दो शिफ्ट में सुबह दस से 12 बजे व दो बजे से चार बजे तक हुई. एसएससी द्वारा डाक सहायकों, सहायकों, छंटनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजनल क्लर्क के 6578 पदों […]

एसएससी एग्जाम में अंगरेजी ने किया परेशानएसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंडरी एग्जाम रविवार को आयोजित हुई. शहर के 58 सेंटर पर आयोजित यह एग्जाम दो शिफ्ट में सुबह दस से 12 बजे व दो बजे से चार बजे तक हुई. एसएससी द्वारा डाक सहायकों, सहायकों, छंटनी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजनल क्लर्क के 6578 पदों के लिए देश भर में एग्जाम आयोजित किये गये. इसमें सहायक, छंटनी सहायक के 3523 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 2049 पद व डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1006 पद हैं. इससे पहले भी इसकी परीक्षा एक, आठ व 15 नवंबर को हुई थी. 20 दिसंबर को वैसे अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, जिनका एडमीट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ था. जिसमें से पटना में लगभग 95 प्रतिशत से कैंडिडेट्स शामिल हुए. परीक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और टंकण परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. एग्जाम में सामान्य योग्यता, अंगरेजी भाषा, क्वांटिटिव एप्टीट्यूड और सामान्य अध्यन के 50-50 सवाल पूछे गये. आरपीएस कॉलेज सेंटर से एग्जाम देकर निकलने वाले संजय कुमार ने कहा कि अंगरेजी व जीएस के कुछ सवाल ने थोड़ा परेशान किया. वहीं मैथ व रिजनिंग थोड़ा आसान है. 125 रहेगा कट ऑफसमीर सिविल सर्विस के समीर जी ने कहा कि प्रश्न काफी अच्छे थे. कोई प्रश्न परेशान करने वाला नहीं था. इस बार सामान्य के लिए 125, ओबीसी के लिए 112, एससी के लिए 100 और एसटी के लिए 90 अंक पर कट ऑफ रहेगा. वहीं 2014 में सामान्य का कट ऑफ 120.25, ओबीसी का 107.5, एससी का 94.75 और एसटी का 85.75 अंक लाने वाले स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें