पटना: सुगौली व उसके आसपास के गांवों में 13 लोगों की मौत अज्ञात बीमारी नहीं, बल्कि जहरीली शराब पीने से हुई है. अज्ञात बीमारी बता कर सरकार व प्रशासन जनता को भ्रमित कर रहा है.
ये बातें सुगौली से लौटने के बाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहीं. उन्होंने आशंका जतायी है कि अवैध शराब से हुई मौत के इस मामले की जांच रिपोर्ट को सरकार प्रभावित कर सकती है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों से स्वीकार किया है कि मरनेवाले सुगौली गये थे और शराब पीकर घर लौटे थे.
ललन दास के मृत्यु प्रमाणपत्र में भी निजी नर्सिग होम के डॉक्टर ने मौत का कारण अलकोहल बताया है. मोदी ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने व अवैध व जहरीली शराब की बिक्री के इस मामले को दबानेवाले सुगौली थाना के दोषी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.