सिंगल हूं और बहुत खुश हूं: आदित्य रॉय कपूरपिछले कई दिनों से अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की डेटिंग की खबरों का आदित्य रॉय कपूर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल सिंगल हैं और खुश हैं. वह श्रद्धा के साथ फिल्म ‘आशिकी 2’ में जोड़ी बना चुके हैं, जो बेहद सफल हुई थी. आदित्य ने एक बयान में कहा कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं, सिंगल हूं. मुझे लगता है कि सिंगल होना खराब नहीं है. आदित्य जल्दी ही फिल्म ‘फितूर’ से दर्शकों से रूबरू होंगे, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं. इस फिल्म से पहली बार आदित्य और कटरीना कैफ की जोड़ी रुपहले पर्दे पर नजर आएगी.बताया जाता है कि फिल्म चार्ल्स डिकेंस के उपन्यास ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशंस’ से प्रेरित है. यह फिल्म बजट को लेकर काफी समय से अटकी थी, लेकिन अब यह पटरी पर आ गयी है. यह अगले साल रिलीज होने वाली है.
सिंगल हूं और बहुत खुश हूं: आदत्यि रॉय कपूर
सिंगल हूं और बहुत खुश हूं: आदित्य रॉय कपूरपिछले कई दिनों से अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की डेटिंग की खबरों का आदित्य रॉय कपूर ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वह फिलहाल सिंगल हैं और खुश हैं. वह श्रद्धा के साथ फिल्म ‘आशिकी 2’ में जोड़ी बना चुके हैं, जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement