10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक ठप है मोबाइल की इंटनेट सेवापटना सिटी. भारत संचार निगम से जुड़े मोबाइल की इंटरनेट सेवा लगभग एक सप्ताह से ठप है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी भी कुछ खुल कर नहीं बता रहे हैं, जबकि सेवा ठप होने की वजह से मोबाइल व डोंगल से इंटरनेट चलानेवाले उपभोक्ताओं […]

पटना सिटी की खबरें एक ठप है मोबाइल की इंटनेट सेवापटना सिटी. भारत संचार निगम से जुड़े मोबाइल की इंटरनेट सेवा लगभग एक सप्ताह से ठप है. इस संबंध में विभाग के अधिकारी भी कुछ खुल कर नहीं बता रहे हैं, जबकि सेवा ठप होने की वजह से मोबाइल व डोंगल से इंटरनेट चलानेवाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इतना ही नहीं ब्रॉडबैंड सेवा पर भी इसका असर पड़ रहा है. राजद का सदस्यता अभियान पटना सिटी. महेंद्रू रिक्शा पड़ाव के समीप शनिवार को शिविर लगा कर राजद की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व संयोजक पवन यादव व प्रिंस पाठक ने किया. शिविर में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. अभियान में विमल कुमार, अशोक यादव, प्रकाश गुप्ता, उमेश पंडित, हिमांशु यादव, गोपाल, शकुंतला प्रजापति आदि शामिल थे. श्रमिकों की बैठक पटना सिटी. श्रम अधिकार मजदूर संगठन की बैठक शनिवार को संतोष शर्मा की अध्यक्षता व चक्रवर्ती राजा बाली के संचालन में हुई. इसमें श्रमिकों की निबंधन प्रकिया को सरल बनाने , श्रमिकों को मिलनेवाली 15 हजार की राशि बढ़ा कर 20 हजार और निबंधन शुल्क दो रुपये प्रति माह किये जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया गया. बैठक में विनय कुमार, रंजीत कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, मो सफीक, रेहाना खातून, तबस्सुम बनो, रजिया बनो आदि उपस्थित थे. जीवन जीने की कला है संस्कार की शिक्षा पटना सिटी. जीवन जीने की कला सीखनी है, तो संस्कार के साथ शिक्षित होना होगा, यह बात शनिवार को आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेले में कही. इससे पहले आचार्य ने राजकीय मुद्रणालय गुलजारबाग के अधीक्षक सुशील कुमार, पार्षद मुमताज जहां, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, प्रबंधक कमेटी के पूर्व सचिव सरदार राजा सिंह, मो जावेद, दीपक कुमार व प्राचार्य एमके सिंह के साथ संयुक्त रूप से दीप जला कर मेले का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में बच्चों ने हरित क्रांति, बिरसा मुंडा की प्रतिमा, मैसूर पैलेस, व्हाइट हाउस, इफेल टावर, अशोक स्तंभ, पीसा की मीनार, इंडियन मिसाइल आदि मॉॅडलों की प्रस्तुति कर अपने वैज्ञानिक सोच को उकेरा. इसमें मयंक, पवन, हर्ष, प्रियंका, सृष्टि, अभिषेक, आयुष, गोलू, विनीत, हैप्पी, शुभम, राजवीर, चितरंजन, तेज प्रताप, आकाश, सुमित, नीतीश, मयूरराज, अभिषेक आनंद, सूरज, ऐश्वर्या, अविनाश आदि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस मौके पर मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ कुमार अरुणोदय ने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एमके सिंह ने की. जुलूस-ए-अमारी व चुप ताजिया आजपटना सिटी. शिया समुदाय की ओर से हजरत इमाम-ए- हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर रविवार को अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से जुलूस-ए-अमारी निकाला जायेगा. पंजेतनी के सचिव सैयद अली इमाम व दरगाह चमडोरिया के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी ने बताया कि नवाब बहादुर रोड स्थित चोआ लाल लेन से निकल कर जुलूस नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचेगा. रास्ते में मौलाना की तकरीर होगी. जुलूस-ए-अमारी के बाद शाम को चुप ताजिया का जुलूस बौली इमामबाड़ा से निकला जायेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक आयेगा. इस आयोजन के उपरांत शिया समुदाय के दो माह आठ दिन का शोक पर्व समाप्त होगा. हालांकि, शनिवार की रात बौली इमामबाड़ा में अंजुमन-ए- हुसैनिया व अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से अल विदाई मजलिस का आयोजन किया गया. इसमें मुस्तफा हुसैन, सैयद इबाद अली, अलकैबी जैदी आदि ने हिस्सा लिया. रविवार को चुप ताजिया के बाद अलविदाई मजलिस अंजुमन-ए-अब्बासिया की ओर से होगा. क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि पटना सिटी. शहीद भगत सिंह चौक पर शनिवार को काकोरी कांड के क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्लाह खां व शहीद ठाकुर रोशन सिंह के 88 वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पहल व बीएससी द्वारा आयोजित शहादत कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार सिंह ने की. मौके पर अबुल मुजफ्फर, देव रत्न प्रसाद, सरदार अमरजीत सिंह खालसा, सरदार शेर सिंह, रामानंद यादव, शिव कुमार, विनोद सिन्हा, दयानंद सिंह, विकास टिंकू, संजय कुमार, राजकुमार राजन, हरेंद्र प्रताप सिंह, नारायण सिंह, ऋतिक ऋषभ, ऋषि राज,सुकेश रंजन, राजन, कन्हैया, अनिकेत, शिव कुमार आदि ने अपनी बातों को रखा. मौके पर बाल कवि आशीष कुमार, कुंदन कुमार व हरि तालिका कुमारी ने काव्य पाठ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें