14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डीआइजी से कह निकालता हूं हेकड़ी’

पटना : हड़ताली मोड़ पर बिना हेलमेट पकड़े गये दो युवकों दीपक कुमार द्विवेदी व गौरव कुमार ने जम कर हंगामा किया. डीआइजी शालीन सामने ही थे और उनके नाम पर सबक सिखाने का दोनों धौंस दे रहे थे. कहा, अभी डीआइजी से कह हेकड़ी निकालता हूं. इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी, तो दोनों […]

पटना : हड़ताली मोड़ पर बिना हेलमेट पकड़े गये दो युवकों दीपक कुमार द्विवेदी व गौरव कुमार ने जम कर हंगामा किया. डीआइजी शालीन सामने ही थे और उनके नाम पर सबक सिखाने का दोनों धौंस दे रहे थे.
कहा, अभी डीआइजी से कह हेकड़ी निकालता हूं. इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी, तो दोनों ने पुलिस से हाथापाई कर ली. जब वहां मौजूद ट्रैफिक डीएसपी एनएम झा और मेजर अनिल कुमार समझाने गये, तो उन लोगों से भी बहस हो गयी. उन्हें भी धौंस देते हुए कहा कि वह एंटी करप्शन डिपार्टमेंट से है, उनकी गाड़ी को रोकने की हिम्मत कैसे हुई. तब दोनों को पकड़ लिया गया और उनकी बजाज एवेंजर गाड़ी भी जब्त कर ली. हालांकि इसी बीच दोनों भागने का भी प्रयास किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त बाइक के आगे नेम प्लेट पर पुलिस का लाेगो था और उस पर एंटी करप्शन लिखा हुआ था. इसके साथ ही पकड़े गये युवकों में से एक के पास से उसका आइ कार्ड मिला है, जो प्रिंट मीडिया नि:शब्द प्रहरी का है.
दोनों के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में जालसाजी, सरकारी कार्य में बाधा, पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया. हड़ताली मोड़ पर तैनात इंस्पेक्टर शालीग्राम प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दीपक बक्सर के सुगौली का निवासी है और पटना की हाइकोर्ट कॉलानी में रहता है. वहीं गौरव सायंस कॉलेज के समीप रहता है.
11.30 बजे निरीक्षण में पहुंचे थे डीआइजी
डीआइजी शालीन हड़ताली मोड़ पर शुक्रवार को करीब 11.30 बजे हेलमेट जांच अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इसी बीच लाल रंग की बजाज एवेंचर बाइक पर सवार दो युवक हड़ताली मोड़ पर पहुंचे. पुलिस ने जब उनको पकड़ा और हेलमेट नहीं होने के कारण जुर्माना देने का आग्रह किया, तो हंगामा कर माहौल को गरम कर दिया. उस समय ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास, ट्रैफिक डीएसपी एनएम झा, ट्रैफिक मेजर अनिल कुमार भी वहां मौजूद थे.
जुर्माने की बात पर भड़क गया युवक
जुर्माने की बात कहते ही गाड़ी चला रहा युवक दीपक कुमार भड़क गया और पुलिस कर्मियों से अपशब्दों से प्रयोग करने लगा और धौंस दी कि अभी डीआइजी को फोन कर हेकड़ी निकालता हूं, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि सामने ही कुछ दूरी पर डीआइजी खड़े थे और उसकी बातों को वे भी सुन रहे थे. इसी बीच उन लोगों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर ली.इसके बाद भी पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. अंत में उन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें