निगम से वालिया बिल्डर की फाइलें गायब- बिल्डर ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर कोर्ट में किया था केस, पक्ष में आया था फैसला संवाददाता, पटना वालिया बिल्डर से जुड़ी फाइलें गायब हो गयी हैं. गुरुवार को जब नगर आयुक्त ने खोजबीन की तो एक भी फाइल नहीं मिली. 100 से अधिक फाइलों के गायब होने की आशंका है. इसे लेकर नगर आयुक्त ने सहायकों को कड़े निर्देश दिये हैं. सभी सहायकों से चार्ज लिस्ट शुक्रवार को उपलब्ध कराने को कहा गया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने निगम मुख्यालय के लेखा शाखा, स्थापना शाखा, अभियंत्रण शाखा, सफाई व योजना शाखा आदि के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अपनी-अपनी शाखाओं की फाइलों की सूची बनायें और कौन-सी फाइल किसके पास है, यह स्पष्ट रहे. सूचीबद्ध नहीं होने के कारण वालिया बिल्डर की फाइलें गायब हैं. बिल्डर के पक्ष में कोर्ट का फैसलामालूम हो कि वालिया बिल्डर ने वर्षों पहले मौर्यालोक परिसर में मौर्या टावर बिल्डिंग का निर्माण कराया, लेकिन पीआरडीए द्वारा भुगतान नहीं किया गया. टेंडर में निर्धारित राशि का भुगतान नहीं करने पर बिल्डर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो सिविल कोर्ट ने निगम के सभी एकाउंट सील करने का आदेश दिया. इस फैसले के विरोध में नगर निगम हाइकोर्ट में रिट किया, लेकिन हाइकोर्ट ने भी बिल्डर के पक्ष में ही फैसला सुनाया. इसके बाद नगर आयुक्त ने जांच के लिए वालिया बिल्डर से जुड़ी फाइलों की मांग की, तो उसके गायब होने का मामला सामने आया.
BREAKING NEWS
निगम से वालिया बल्डिर की फाइलें गायब
निगम से वालिया बिल्डर की फाइलें गायब- बिल्डर ने बकाया राशि के भुगतान को लेकर कोर्ट में किया था केस, पक्ष में आया था फैसला संवाददाता, पटना वालिया बिल्डर से जुड़ी फाइलें गायब हो गयी हैं. गुरुवार को जब नगर आयुक्त ने खोजबीन की तो एक भी फाइल नहीं मिली. 100 से अधिक फाइलों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement