13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकान में 6 करोड़ की दवा जब्त, आज होगा खुलासा

दो दुकान में 6 करोड़ की दवा जब्त, आज होगा खुलासा- बुधवार को पकड़ी गयी 5 दुकानों की आयी जांच रिपोर्ट, 6 करोड़ की दवा जब्त- 80 दवाओं पर रोक, आज नकली और असली दवा की होगी पहचानसंवाददाता, पटनाबुधवार को बेनी माधव रोड के पांच दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी […]

दो दुकान में 6 करोड़ की दवा जब्त, आज होगा खुलासा- बुधवार को पकड़ी गयी 5 दुकानों की आयी जांच रिपोर्ट, 6 करोड़ की दवा जब्त- 80 दवाओं पर रोक, आज नकली और असली दवा की होगी पहचानसंवाददाता, पटनाबुधवार को बेनी माधव रोड के पांच दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी है. इसमें सुमित ड्रस और मुरारी इंटरनेशनल इंटर प्राइजर दवा दुकान पर करीब एक हजार से अधिक दवायें जब्त की गयी हैं. इनमें 80 प्रकार की दवाओं पर रोक लगा दिया गया है. दोनों दुकान में कुल छह करोड़ रुपये की दवा जब्त किया गया है. वाणिज्य कर विभाग और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने देर रात तक दस्तावेजों की जांच में जुटी रही. केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो के संयुक्त आयुक्त ने पांच दुकानों के दस्तावेजों की जांच की. तीन दुकानों की जांच देर रात तक चलती रही, रिपोर्ट आने के बाद पांचों दुकानों को सील कर दिया है. औषधी विभाग की मनो कुछ ऐसी भी दवा हैं जिन पर नकली रैपर लगा कर दवा बेचे जाने का अनुमान हैं. संदेह होने पर इन दवाओं को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है. ड्रग्स इंपेक्टर की माने तो अगर दवा नकली पायी गयी तो एफआइआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टीम आते ही बंद हुई दुकानेंऔषधी विभाग की टीम जैसे ही बेनी माधव रोड पहुंची आसपास की सभी दवा की दुकानें बंद हो गयी. कई दुकानदारों ने सटर बंद कर चले गये. जांच कार्रवाई के तक आसपास के दुकानों में हड़कंप का माहौल बना रहा. उधर औषधी विभाग का कहना है कि दवा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए औचक छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी. ये दवा हुई जब्तएड्रिनलीन, निखेथा माइड, टेटवेक, बीटाडीन, बेनेड्रिल, बेनोसाइड, क्लॉट, एसीलॉक, पेंटिड, जिंकोविट, बिटा प्रोक्सीवॉन, कोरेक्स-डीएक्स, मिटासीन, ओक्सा, ट्रैक्सॉल,फेनेरगन, फरमॉलिन, सुप्राडीन, कौंबिल फ्लाम आदि कई दवाओं को जब्त किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें