21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स डे की तैयारी में जुटी कॉलेज की छात्राएं

स्पाेर्ट्स डे की तैयारी में जुटी कॉलेज की छात्राएं लाइफ रिपाेर्टर पटना मगध महिला कॉलेज में जल्द ही वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रत्येक दिन छात्राएं विभिन्न स्पोर्ट्स गेम में हिस्सा ले रही है. छात्राओं के बीच मानों जंग छिड़ गया हो. हर काे बेहतर देने में लगा हो. […]

स्पाेर्ट्स डे की तैयारी में जुटी कॉलेज की छात्राएं लाइफ रिपाेर्टर पटना मगध महिला कॉलेज में जल्द ही वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए प्रत्येक दिन छात्राएं विभिन्न स्पोर्ट्स गेम में हिस्सा ले रही है. छात्राओं के बीच मानों जंग छिड़ गया हो. हर काे बेहतर देने में लगा हो. खेल के मैदान में छात्राअों के बीच कंपीटीशन साफ देखने को मिला. प्रत्येक दिन ऑउट डाेर एवं इन डोर गेम्स का अायोजन किया जा रहा है. काफी उत्साहित होकर छात्राएं गेम्स में हिस्सा ले रही है. स्पोर्ट्स इंचार्ज के देखरेख में पूरी नियम कानून के साथ छात्राएं अपनी बेहतर प्रदर्शन दे रही है. वही मार्च पास्ट, याेगा एवं एरोबिक्स के लिए काफी खुबसूरत तरीके से प्रैक्टिस कर रही है. वही सोमवार को मगध महिला कॉलेज में वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य के माननीय शिक्षा एवं प्राद्यौगिकी मंत्री डॉ अशोक चौधरी एवं समारोह की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो वाई सी सिम्हाद्री करेंगे. कॉलेज की जूनियर एवं सीनियर छात्राएं हिस्सा लेंगी. कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से की जायेगी, वही मार्च पास्ट, 400 मीटर रेस, एनूअल रिपोर्ट भी प्रेजेंट किया जायेगा. वही कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्राइज दिया जायेगा. विजेता-जेवलीन थ्राेफर्स्ट- राजेश्वरी रंजन सेकेंड-पूजा कुमारीथर्ड- दिपाली राज लॉग जंप फर्स्ट-लवली कुमारी सेकेंड-सुप्रिया रानीथर्ड-कुमारी सुमन हाई जंप फर्स्ट-सुरुचीसेकेंड-सुप्रभा थर्ड-बवीता सॉर्ट पुटफर्स्ट-स्यामा कुमारीसेकेंड-राजेश्वरी रंजन थर्ड-लवली कुमारी क्रिकेट- नीसी एवं आकांक्षा टीम के बीच हुई कंपीटीशन, जिसमें नीसी टीम विजेता रही.बास्टकेट बॉल- यलो एवं रेड टीके के बीच हुई कंपीटीशन, जिसमें रेड टीम विजेता रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें