रंगारंग तरीके से हुआ कंवर्ग 2016 का आगाजतीन दिनों तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रमनिफ्ट पटना में पहली बार हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर पटनाचारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज और अपने- अपने टीम की हौसला अफजाई. कुछ ऐसा ही देखने को मिला राजधानी के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में जहां निफ्ट पटना की तरफ से पहली बार आयोजित हुए कंवर्ग 2015 में. इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेते हुए कला व संस्कृति विभाग के सचिव वरीय आइएएस विवेक कुमार सिंह और निफ्ट पटना डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने गुब्बारा उड़ा कर किया. कार्यक्रम में वोट ऑफ थैंक्स निफ्ट पटना की फैकल्टी अवर्निता श्रीवास्तव ने दिया.पटना ने की पहली बार पहलआयोजन के दौरान अपने संबोधन में विवेक कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है. यह हर्ष की बात है. इसमें भी खुशी की बात यह है कि इस पूरे आयोजन में गर्ल्स स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा है. हिस्सा ले रहे 750 स्टूडेंट्स में केवल लड़कियों की संख्या 380 है. इस मौके पर उन्होंने अपने गुजरे दिनों को स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया. वही निफ्ट पटना के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पटना के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर उन्होंने स्टूडेंट्स को खेल भावना के साथ खेलने की बात कही.सचिव ने किया उद्घाटनकार्यक्रम की शुरूआत 1500 मीटर रेस से हुई. जिसकी शुरुआत सचिव विवेक कुमार सिंह ने कराई और विनर्स को प्राइज दिया. मार्च पास्ट के दौरान सभी टीमों ने अल्फाबेटिकल तरीके से हिस्सा लिया. आयोजन की एक और सबसे खास बात यह रही कि पिछले दिनों चेन्नई में बाढ़ आने के कारण वहां की निफ्ट सेंटर ने इस आयोजन में हिस्सा नहीं लिया. जिसकी कमी को पूरा करते हुए निफ्ट पटना के स्वयं सेवकों ने निफ्ट चेन्नई के फ्लैग के साथ मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. आयोजित हुए कई इवेंट्सआयोजन के पहले दिन करीब 19 इवेंट्स का आयोजन किया गया. जिसमें आउटडोर स्पोर्ट्स का आयोजन पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में किया गया वहीं इंडाेर इवेंट्स और कल्चरल में बैटल्स ऑफ बैंड्स का का आयोजन निफ्ट के मीठापुर स्थित कैंपस में किया गया. इस आयोजन में गर्ल्स की कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया है. वहीं शाम को आयोजित बैटल्स ऑफ बैंड्स में निफ्ट पटना, दिल्ली, कांगडा के अलावा कई और निफ्ट सेंटरों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लेते हुए अपने गानों को स्टूडेंट्स को खूब झूमाया. इस आयोजन का लाइव टेलिकास्ट www.nift.ac.in/patna, webcast.govin/nift और www.absol.in पर किया गया.इवेंट्स गोल्ड सिल्वर ब्रांज1500 रेस कन्नूर हैदराबाद नयी दिल्ली200 मीटर ब्यायेज हैदराबाद कोलकाता कांगड़ा200 मीटर गर्ल्स भुवनेश्वर हैदराबाद गांधीनगर400 मीटर ब्यायेज कांगड़ा मुंबई पटना400 मीटर गर्ल्स भुवनेश्वर हैदराबाद मुंबईडिस्कस थ्रो गर्ल्स हैदराबाद कन्नूर भुवनेश्वरशॉटपुट ब्यायेज हैदराबाद बंगलुरू गांधीनगरशॉटपुट गर्ल्स बंगलुरू गांधीनगर हैदराबादकबड्डी पटना जोधपुर कांगड़ा, गांधीनगरटेबल टेनिस ब्यायेज, सिंगल्स नयी दिल्ली पटना कन्नूर, हैदराबादटेबल टेनिस गर्ल्स, सिंगल्स बंगलुरू कोलकाता पटना, मुंबईकैरम ब्यायेज बंगलुरू पटना जोधपुर, कांगडाकैरम गर्ल्स रायबरेली कांगडा शिलांग, बंगलुरूचेस मुंबई बंगलुरू पटना, कन्नूरबैडमिंटन, मिक्स्ड मुंबई पटना भोपाल, कोलकाताबास्केटबॉल — — –क्विज पटना बंगलुरू हैदराबाद सुडोकू पटना नयी दिल्ली भोपालक्रॉस वर्ड नयी दिल्ली कन्नूर शिलांग
रंगारंग तरीके से हुआ कंवर्ग 2016 का आगाज
रंगारंग तरीके से हुआ कंवर्ग 2016 का आगाजतीन दिनों तक आयोजित होंगे कई कार्यक्रमनिफ्ट पटना में पहली बार हुआ आयोजन लाइफ रिपोर्टर पटनाचारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज और अपने- अपने टीम की हौसला अफजाई. कुछ ऐसा ही देखने को मिला राजधानी के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में जहां निफ्ट पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement