14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

000 गांधी सेतु पर पीपा पुल के लिए डेढ़ साल करें इंजतार

000 गांधी सेतु पर पीपा पुल के लिए डेढ़ साल करें इंजतार निदेशक बोर्ड ने सृष्टि डेवलपर्स को दी निर्माण की अनुमतिपश्चिम चंपारण में गंडक नदी में बनेगा पीपा पुलबेलसंड-मीना पथ में बागमती नदी में बनेगा आरसीसी पुलसंवाददाता,पटनामहात्मा गांधी सेतु के दोनों साइड अप व डाउन स्ट्रीम में पीपा पुल बनाने का रास्ता साफ हो […]

000 गांधी सेतु पर पीपा पुल के लिए डेढ़ साल करें इंजतार निदेशक बोर्ड ने सृष्टि डेवलपर्स को दी निर्माण की अनुमतिपश्चिम चंपारण में गंडक नदी में बनेगा पीपा पुलबेलसंड-मीना पथ में बागमती नदी में बनेगा आरसीसी पुलसंवाददाता,पटनामहात्मा गांधी सेतु के दोनों साइड अप व डाउन स्ट्रीम में पीपा पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है. पुल निर्माण निगम के निदेशक बोर्ड ने पीपा पुल बनाने वाली एजेंसी सृष्टि डेवलपर्स को अनुमति दे दी है. बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद एजेंसी द्वारा पीपा पुल बनाने की प्रक्रिया 15 दिनों में शुरू होगी. एजेंसी को डेढ़ साल में पीपा पुल तैयार करना है. पीपा पुल के निर्माण में 89 करोड़ रुपया खर्च होगा. एजेंसी को ही पांच साल तक इसका मेंटेनेंस करना है. पीपा पुल के निर्माण के लिए निकाले गये टेंडर में एकमात्र कंपनी के शामिल होने के कारण मामला अटका हुआ था. सिंगल टेंडर के भाग लेने के कारण निदेशक बोर्ड से अनुमति जरूरी थी. क्या होगा फायदासरकार ने महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या दूर करने के लिए पीपा पुल निर्माण करने का लिया गया है. इस पर छोटे वाहनों के आवागमन हो सकेगा और सेतु पर वाहनों का दबाव कम हाेगा. सेतु के पूरब साइड बनने वाले पीपा पुल से होकर लोग हाजीपुर साइड से आयेंगे. वहीं, पश्चिमी साइड बनने वाले पीपा पुल से पटना से हाजीपुर की ओर जायेंगे. इसके लिए सेतु के दोनों ओर गंगा नदी पर डेढ़-डेढ़ किलोमीटर का पीपा पुल तैयार होगा, जिसमें 246 पीपा लगेंगे. इसके बाद पटना व हाजीपुर दोनों साइड एप्रोच रोड तैयार कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. पश्चिम चंपारण में बनेगा पीपा पुलपश्चिम चंपारण जिले में गंडक नदी बूचहा धार व जगीराहा धार के बीच पीपा पुल बनेगा. पीपा पुल बनाने का काम सृष्टि डेवलपर्स को मिला है. 800 मीटर वाले पीपा पुल के निर्माण में 41 करोड़ खर्च होगा. पुल निर्माण निगम की निदेशक बोर्ड ने अनुमति दी है. बागमती नदी में बनेगा आरसीसी पुल पुल निर्माण निगम ने सीतामढ़ी जिला के बेलसंड-मीना पथ में बागमती नदी में चंदौली के समीप आरसीसी पुल का निर्माण करायेगी. पुल के निर्माण के लिए तुषार कंस्ट्रक्शन कंपनी को जिम्मा मिला है. आरसीसी पुल के निर्माण में 70 करोड़ खर्च होगा. पीपा पुल व आरसीसी पुल निर्माण के लिए चंयनित कंपनी को काम हैंड ओवर किया जायेगा. इसके बाद पंद्रह दिनों में सारी प्रक्रिया पूरी कर कंपनी निर्माण काम शुरू करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें