कुख्यात नक्सली कमांडर लूल्हा को एसटीएफ ने दबोचा- टॉवर उड़ाने, गाड़ी जलाने और लेवी लेने की जैसे कई नक्सली वारदातों को दिया अंजाम- जहानाबाद, अरवल, नालंदा से लेकर झारखंड तक के इलाके में करता था नेटवर्क को ऑपरेटसंवाददाता, पटनाबिहार-झारखंड जोन का नक्सली कमांडर अरविंद उर्फ लूल्हा को एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने दबोच लिया. पुलिस की विशेष टीम ने लूल्हा को नालंदा जिला के नालंदा बाजार के पास से देर शाम को गिरफ्तार किया. पुलिस की खूफिया टीम इस कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए करीब एक महीने से इसकी तमाम गतिविधि की रेकी करने में जुटी हुई थी. नालंदा के जंगली क्षेत्र में ही यह रहता था और वहीं से तमाम ऑपरेशन को अंजाम देता था. परंतु काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को वह नालंदा बाजार की तरफ आया हुआ था, जहां से एसटीएफ की टीम ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एसटीएफ के साथ स्थानीय जिला पुलिस की टीम भी बड़ी संख्या में मौजूद थी. लूल्हा से पूछताछ में कई बड़े नक्सली नेटवर्क के बारे में जानकारी मिलने की पूरी उम्मीद है.इन इलाकों में करता था ऑपरेशनलूल्हा नालंदा के अलावा नवादा, गया के फतेहपुर, जहानाबाद, अरवल और झारखंड के सभी सीमावर्ती जिलों में सभी तरह के नक्सली ऑपरेशन को अंजाम देता था. इसकी सबसे ज्यादा गतिविधि नालंदा, नवादा, गया के आसपास के क्षेत्रों में रहती थी. एक महीने तक की रेकीइसे गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की खूफिया टीम करीब एक महीने से रेकी कर रही थी. इसकी तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. सादे लिबास में बिना किसी हथियार के पुलिस के जवान इसके इर्द-गिर्द तमाम गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए थे. काफी समय तक इसकी हर गतिविधि की रेकी करने के बाद पुलिस इसे गिरफ्तार करने में सफल हो पायी है. लेवी लेने में काफी सक्रियलूल्हा बिहार और झारखंड के इलाकों में टॉवर उड़ाने, गाड़ी जलाने और लेवी वसूलने समेत ऐसी कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस इलाके में लेवी का कारोबार करने में बेहद सक्रिय था. कई निर्माण कंपनियों की गाड़ी जलाने और इससे लेवी वसूलने की कई घटनाओं को यह अंजाम दे चुका है. कोट में…..एसटीएफ और पुलिस की टीम ने काफी बड़ा काम किया है. इस क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क को तोड़ने में यह पहल बेहद मददगार साबित होगी. इस ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों को सम्मानित किया जायेगा. सुशील खोपड़े (आइजी, एसटीएफ)
BREAKING NEWS
कुख्यात नक्सली कमांडर लूल्हा को एसटीएफ ने दबोचा
कुख्यात नक्सली कमांडर लूल्हा को एसटीएफ ने दबोचा- टॉवर उड़ाने, गाड़ी जलाने और लेवी लेने की जैसे कई नक्सली वारदातों को दिया अंजाम- जहानाबाद, अरवल, नालंदा से लेकर झारखंड तक के इलाके में करता था नेटवर्क को ऑपरेटसंवाददाता, पटनाबिहार-झारखंड जोन का नक्सली कमांडर अरविंद उर्फ लूल्हा को एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने दबोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement