11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

00000इंतजार खत्म, आज से पाटलिपुत्र जंकशन से चलेंगी ट्रेनें, स्थानीय लोगों को होगा फायदा

00000इंतजार खत्म, आज से पाटलिपुत्र जंकशन से चलेंगी ट्रेनें, स्थानीय लोगों को होगा फायदा बुधवार को पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस होगी रवाना संवाददाता, पटना लंबे इंतजार के बाद बुधवार से पाटलिपुत्रा जंकशन से ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. पहले दिन इस जंकशन से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी जायेगी. इन दोनों ट्रेनों का परिचालन […]

00000इंतजार खत्म, आज से पाटलिपुत्र जंकशन से चलेंगी ट्रेनें, स्थानीय लोगों को होगा फायदा बुधवार को पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस होगी रवाना संवाददाता, पटना लंबे इंतजार के बाद बुधवार से पाटलिपुत्रा जंकशन से ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है. पहले दिन इस जंकशन से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी जायेगी. इन दोनों ट्रेनों का परिचालन काफी पहले से ही पाटलिपुत्र जंकशन से प्रस्तावित था, मगर सड़क व क्रॉसिंग को लेकर स्थानीय नागरिकों के विवाद के चलते इसे फिलहाल दानापुर स्टेशन से ही चलाया जा रहा था.पहले दिन ये दो ट्रेनें होंगी रवानाट्रेन संख्या 13255, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस बुधवार एवं रविवार को पाटलिपुत्र स्टेशन से 20.30 बजे खुल कर 20.50 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. दानापुर से 20.52 बजे खुल कर अपने पुराने समय एवं ठहराव के अनुसार रूकते हुए अगले दिन 17.55 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी में 13256, 17 दिसंबर से चंडीगढ़ से खुल कर अगले दिन 20.45 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 22351, पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को 20.15 बजे खुल कर 20.35 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. दानापुर से 20.37 बजे खुल कर रविवार को 20.55 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को यशवंतपुर से 9.55 बजे खुल कर बुधवार को 10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी. एक जनवरी से चलेगी तीन और ट्रेनएक जनवरी से इस जंकशन से तीन और ट्रेनें भी चलायी जायेंगी. इनमें पटना-पुणे, पटना-बंगलोर संघमित्रा और पटना-मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है. फिलहाल पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुल रही इन गाड़ियों के पाटलिपुत्र जंकशन से खुलने पर इसका लाभ भी स्थानीय नागरिकों को मिलेगा. साथ ही बड़े स्टेशन पर गाड़ियों का लोड भी घटेगा. हालांकि दैनिक यात्री संघ अब भी इसका विरोध कर रहे हैं. जंकशन खुलने से स्थानीय लोगों को फायदापाटलिपुत्र जंकशन चालू होने से आस-पास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. खास कर बेली रोड, आशियाना, राजाबाजार, रूपसपुर, जगदेव पथ से लेकर दानापुर व इसके आस पास के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंकशन नहीं आना होगा. इससे उनके समय व पैसे की बचत होगी ही, सड़क ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी. शंटिंग व मेंटेनेंस में आसानीफिलहाल ट्रेनों को शंटिंग करने में भी कठिनाई होती है. लेकिन पाटलिपुत्र जंकशन शुरू होने पर राजेंद्र नगर व पटना जंकशन यार्ड में खड़ी की जाने वाली ट्रेनें यहां लाकर भी रखी जा सकेंगी और उनका मेंटेनेंस किया जा सकेगा. जंकशन का हाल ठीक नहीं तीन साल से बंद होने की वजह से फिहाल पाटलिपुत्र जंकशन का हाल ठीक नहीं है. एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर तीन नंबर प्लेटफॉर्म तक कहीं-न-कहीं अव्यवस्था का माहौल दिख रहा है. जंकशन के मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर दाहिनी ओर बुकिंग सह आरक्षण आरक्षण काउंटर है. मंगलवार को इस काउंटर पर बिस्तर सहित अन्य सामान रखा हुआ था. जंकशन पर लगे कई नल टूटे हुए मिले. वहीं तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर झुग्गी-झोपड़ी में बसर करने वालों का कब्जा था. बाउंड्री वॉल को कई जगहों पर तोड़ दिया गया है. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें