11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन ब्रोकर ने की खुदकुशी

पटना: पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत के न्यू पाटलिपुत्र में आरके झा के मकान (106 ए स्थित) में किरायेदार और विज्ञापन ब्रोकर विनय पांडेय ने फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी. उन्होंने चादर से फांसी का फंदा बनाया था. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंतकांत व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पर […]

पटना: पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत के न्यू पाटलिपुत्र में आरके झा के मकान (106 ए स्थित) में किरायेदार और विज्ञापन ब्रोकर विनय पांडेय ने फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी. उन्होंने चादर से फांसी का फंदा बनाया था.

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंतकांत व पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष प्रवेंद्र भारती घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं जिंदगी से ऊब गया हूं और अब जीना नहीं चाहता हूं. इसके लिए मुङो माफ कर देना. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला खुदकुशी का है. यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

कैसे हुई घटना
विज्ञापन के ब्रोकर का काम करनेवाले विनय पांडेय का धंधा चौपट हो गया था. इसके कारण वे काफी परेशान थे. बुधवार को वे जमाल रोड स्थित एक विज्ञापन एजेंसी में नौकरी के लिए गये थे. शाम में विनय पांडेय उस विज्ञापन एजेंसी में अधिकारियों से मिल कर अपने घर की ओर आ रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उनकी पत्नी संगीता पांडेय, बेटी राधिका व अदिति मिल गयी.

संगीता पांडेय अपने भाई अरविंद मिश्र के साथ पाटलिपुत्र स्थित पी एंड एम मॉल जा रही थीं. संगीता ने उनसे नौकरी के संबंध में पूछा, तो उन्होंने कहा कि काम हो गया है. इसके बाद संगीता ने उन्हें फ्लैट की चाबी दी और कहा कि वे लोग कुछ देर में लौट रहे हैं. वे खाना खाकर आराम करें. आधा घंटे के बाद संगीता पांडेय ने विनय पांडेय के मोबाइल पर फोन किया.

रिंग होता रहा, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. उन्हें चिंता हुई और वे लोग मॉल से जब घर लौटे, तो पाया कि फ्लैट का मेन दरवाजा बंद है. दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो किसी तरह से सीढ़ी पर चढ़ कर बरामदे में प्रवेश किया. अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गये. विनय पांडेय ने चादर से फांसी का फंदा बना कर खुदकुशी कर ली थी. परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पाटलिपुत्र थाना पुलिस को दी. पुलिस जल्द मौके पर पहुंची. उनकी पत्नी संगीता पांडेय ने बताया कि पति ने कभी उनसे किसी प्रकार की समस्या नहीं बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें