मास्टर प्रशिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र संपन्नपटना. पंचायत चुनाव को लेकर दिये जा रहे मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण सत्र में तीन विषयों निर्वाचन का संचालन, आदर्श आचार संहिता का पालन व पंचायत चुनाव 2016 के पदों के आरक्षण के संबध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से दो-दो मास्टर प्रशिक्षकों ने भाग लिया. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक है कि वह शुद्ध मतदाता सूची की तैयारी करे. कोई भी योग्य मतदाता का नाम सूची शामिल करने से वंचित न रह जाये. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की तैयारी, इस कार्य में अब तक हुई प्रगति तथा इसमें प्रयुक्त सॉफ्टवेयर इत्यादि के संबंध में राज्य के सभी जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, आइटी मैैनेजर तथा वेंडरों के साथ आयोग के पदाधिकारियों के द्वारा 12 दिसंबर को तीन बजे से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोग के पदाधिकारी दुर्गेश नन्दन सचिव, मिथिलेश कुमार साहू उप सचिव व शालिग्राम साह जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे. मास्टर प्रशिक्षकों को यह प्रशिक्षण सुधाकर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय तथा संजय कुमार मिश्रा उप निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा के द्वारा दिया गया.
मास्टर प्रशक्षिकों का एकदिवसीय प्रशक्षिण सत्र संपन्न
मास्टर प्रशिक्षकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सत्र संपन्नपटना. पंचायत चुनाव को लेकर दिये जा रहे मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण सत्र में तीन विषयों निर्वाचन का संचालन, आदर्श आचार संहिता का पालन व पंचायत चुनाव 2016 के पदों के आरक्षण के संबध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में प्रत्येक जिले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement