पांच महीने बाद निगम बोर्ड की बैठक आज, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर – स्थायी समिति में चुने गये चार नये पार्षद भी होंगे शामिलसंवाददाता, पटनापांच महीने के बाद शनिवार को नगर निगम के स्थायी समिति की पहली बैठक होगी. बैठक में पहली बार शामिल चार नये वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे, जो शहर की समस्याओं पर अपना विचार रखेंगे. मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में कुल 13 एजेंडे शामिल किये गये हैं, जिनमें ठोस कचरा प्रबंधन के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से लेकर उपकरण की खरीद व बैरिया में डंपिंग ग्राउंड की स्थिति की समीक्षा होगी. इन मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिया जायेगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में यूरिनल निर्माण व चापाकल लगाने के कार्य की भी समीक्षा होगी. मेयर के मुताबिक पूर्व में निगम बोर्ड व स्थायी समिति ने कई निर्णय लिये है, जिसको अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. पहली बैठक में उन योजनाओं की स्थिति क्या है, उसकी समीक्षा होगी और निगम प्रशासन से जवाब मांगा जायेगा. स्थायी समिति का एजेंडा :- – निगम क्षेत्र की वर्तमान साफ-सफाई की समीक्षा- सफाई उपकरण खरीद कार्य की प्रगति की समीक्षा – रामाचक बैरिया के डंपिंग ग्राउंड की समीक्षा – संभावित कूड़ा प्वाइंट पर मिनी काॅम्पेक्टर लगाये जाने की सूची- डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा – वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में राज्य सरकार से प्राप्त राशि व उस पर किये जा रहे कार्य की समीक्षा – 50 लाख के योजना की समीक्षा – स्लम बस्ती की कार्य के प्रगति की समीक्षा – सार्वजनिक स्थल पर यूरिनल निर्माण व चापाकल लगाने की समीक्षा – बड़े बकायेदारों की सूची व वसूली के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा – अंचलवार होल्डिंग टैक्स वसूली की समीक्षा – निगम व प्राधिकार के भवनों का नामांतरण दो वर्षों के अंदर कितना हुआ, उसकी सूची की समीक्षा – लैपटॉप खरीदने की योजना की समीक्षा\\\\B
BREAKING NEWS
पांच महीने बाद निगम बोर्ड की बैठक आज, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर
पांच महीने बाद निगम बोर्ड की बैठक आज, कई मुद्दों पर लगेगी मुहर – स्थायी समिति में चुने गये चार नये पार्षद भी होंगे शामिलसंवाददाता, पटनापांच महीने के बाद शनिवार को नगर निगम के स्थायी समिति की पहली बैठक होगी. बैठक में पहली बार शामिल चार नये वार्ड पार्षद भी शामिल होंगे, जो शहर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement