पथ निर्माण मंत्री आज करेंगे महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षणसंवाददाता,पटनाउप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षण करेंगे. वे दोपहर में महात्मा गांधी सेतु जाकर उसकी स्थिति का जायजा लेंगे. महात्मा गांधी सेतु की स्थिति व उस पर नियमित लगनेवाले जाम के कारणों का पता लगायेंगे. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अधिकारी रहेंगे. महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन में स्थिति जर्जर होने के कारण कुछ भाग में उसकी कटिंग कर मरम्मत का काम हो रहा है. सेतु पर हो रहे काम को भी देखने का काम करेंगे. महात्मा गांधी सेतु की स्थिति को लेकर जापान की संस्था जायका ने पुल के उपरी भाग के पूरे स्ट्रेच को बदलने का प्रस्ताव दिया है. सड़क परिवहन मंत्रालय प्रस्ताव पर विचार कर रही है. महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम को लेकर अधिकारियों से विमर्श करेंगे. मंत्री द्वारा गुरूवार को विभाग में अधिकारियों के साथ उत्तर बिहार में सड़कों के निर्माण व रोड मेंटेनेंस के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को समय से योजनाओं को पूरा किये जाने की बात कही. नये सड़कों के निर्माण की स्थिति में पहले जमीन अधिग्रहण के बाद अन्य काम शुरू होना चाहिए. मंत्री ने कहा कि लोगों को आने-जाने में समस्या नहीं हो इसके लिए सड़क का मेंटेंन होना जरूरी है.
BREAKING NEWS
पथ नर्मिाण मंत्री आज करेंगे महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षण
पथ निर्माण मंत्री आज करेंगे महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षणसंवाददाता,पटनाउप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु का निरीक्षण करेंगे. वे दोपहर में महात्मा गांधी सेतु जाकर उसकी स्थिति का जायजा लेंगे. महात्मा गांधी सेतु की स्थिति व उस पर नियमित लगनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement