देर रात भी कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान- एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान संवाददाता, पटना शहर में रात दस बजे के बाद वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान कई प्वाइंट पर डीएसपी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गयी. पुलिस बल देर रात तक सड़कों पर डटे थे और चेकिंग कर रहे थे. यह अभियान एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर चलाया गया. बताया जाता है कि अचानक ही साढ़े नौ बजे एसएसपी मनु महाराज ने वायरलेस पर तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष को वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया और इस बात को लेकर भी सर्तक किया कि दस बजे के बाद कहीं भी लाइसेंसी दुकान या उसके इर्द-गिर्द शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. डीएसपी व थानाध्यक्ष सड़कों पर टीम को लेकर खड़े हो गये तो क्विक मोबाइल के जवानों ने हर शराब दुकान की चेकिंग शुरू कर दी. खुद एसएसपी भी अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान की मॉनिटरिंग करने के लिए निकले.
देर रात भी कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान
देर रात भी कई जगहों पर चला वाहन चेकिंग अभियान- एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान संवाददाता, पटना शहर में रात दस बजे के बाद वाहन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान कई प्वाइंट पर डीएसपी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement