वेतन कटा तो सुधर गये कर्मचारी -बुधवार को अधिकांश कर्मचारी समय पर रहे उपस्थित संवाददाता, पटना जब वेतन कटा तो कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सुधर गये. मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अनुपस्थित कर्मचारियों की संख्या नहीं के बराबर रही. सभी कर्मचारी अपने सीटों पर नजर अाये. स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि जब सुबह 10.30 बजे सभी कार्यालयों के उपस्थिति पंजी की जांच की गयी तो ज्यादातर उपस्थित थे. मंगलवार को 80 कर्मचारी गायब थे. अनुमंडल स्तर पर एसडीओ द्वारा और प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ ने कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति जांची गयी थी और रजिस्टर का चित्र वाट्सएप से डीएम को भी उपलब्ध कराया गया था. जो कर्मचारी अनुपस्थित थे उनके वेतन की कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था. इसके बाद कर्मचारियों के रवैये में बदलाव आया. जिलाधिकारी ने क्या दिया है निर्देश? डीएम संजय अग्रवाल ने सभी कर्मचारी को चेतावनी दी है कि सभी कर्मी अपने कार्य संस्कृति में सुधार लायें और किसी भी परिस्थति में कार्यालय में विलंब से आने, कार्यालय अवधि के दौरान अनुपलब्ध रहने तथा समय से पूर्व कार्यालय छोड़ देंगे तो उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी एसडीओ को कहा गया है कि प्रखंडवार निगरानी करेंगे.
BREAKING NEWS
वेतन कटा तो सुधर गये कर्मचारी
वेतन कटा तो सुधर गये कर्मचारी -बुधवार को अधिकांश कर्मचारी समय पर रहे उपस्थित संवाददाता, पटना जब वेतन कटा तो कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सुधर गये. मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे अनुपस्थित कर्मचारियों की संख्या नहीं के बराबर रही. सभी कर्मचारी अपने सीटों पर नजर अाये. स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार ने बताया कि जब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement