11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम त्रिकोण में होमगार्ड के जवान को फंसाने के लिए फुटबॉल प्रशक्षिक ने रची थी साजिश

प्रेम त्रिकोण में होमगार्ड के जवान को फंसाने के लिए फुटबॉल प्रशिक्षक ने रची थी साजिश -फुटबॉल प्रशिक्षक फरार, छपरा के दरियापुर व अन्य संभावित ठिकानों पर हो रही छापेमारी -कुम्हरार के डॉक्टर से दो करोड़ रंगदारी मांगे जाने का मामला संवाददाता, पटना प्रेम त्रिकोण के कारण छपरा के दरियापुर निवासी व फुटबॉल प्रशिक्षक भीष्ण […]

प्रेम त्रिकोण में होमगार्ड के जवान को फंसाने के लिए फुटबॉल प्रशिक्षक ने रची थी साजिश -फुटबॉल प्रशिक्षक फरार, छपरा के दरियापुर व अन्य संभावित ठिकानों पर हो रही छापेमारी -कुम्हरार के डॉक्टर से दो करोड़ रंगदारी मांगे जाने का मामला संवाददाता, पटना प्रेम त्रिकोण के कारण छपरा के दरियापुर निवासी व फुटबॉल प्रशिक्षक भीष्ण कुमार सिंह ने होमगार्ड के जवान अशोक कुमार यादव को फंसाने की नीयत से कुम्हरार के डॉक्टर सुनील कुमार से दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. पुलिस के अनुसंधान में भीष्ण सिंह का नाम सामने आ चुका है, लेकिन जब पुलिस ने उसके छपरा व अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तो वह फरार मिला. पुलिस ने उसकी हैंडराइटिंग में लिखे एक पत्र को बरामद किया है, जिसकी जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसके मोबाइल फोन के लोकेशन से भी यह ज्ञात हुआ है कि वह संबंधित डाकघर तक आया था. महिला होमगार्ड जवान से करता था प्यार भीष्ण कुमार फुटबॉल की कोचिंग चलाता है और उसके यहां कई लड़कियां फुटबॉल सीखने आती हैं. इसके अलावा छपरा से वह फुटबॉल की टीम का कोच भी रह चुका है. भीष्ण सिंह डॉक्टर सुनील से भी जुड़ा था और छपरा में झोलाछाप डॉक्टर का भी काम करता था. वह सुनील की क्लिनिक में भी मरीज को भेजता था. छपरा की रहने वाली होमगार्ड की एक महिला जवान भी फुटबॉल के कारण उससे संपर्क में थी. वह उससे प्यार करता था. इधर होमगार्ड में होने के बाद महिला जवान प्रशिक्षण के लिए बिहटा चली आयी. वह महिला अशोक कुमार यादव के भी संपर्क में थी. भीष्ण सिंह को इस बात का शक था कि वह अशोक से भी प्यार करती है. कोट भीष्ण सिंह की ही संलिप्तता सामने आ रही है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी, तो वह फरार था. अभी तक जितने भी साक्ष्य मिले हैं, वह साफ तौर पर उसकी संलिप्तता को उजागर कर रहे हैं. मनु महाराज, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें