एक अनूठी राह की ओर पहला कदमपटना. विजन क्लासेज 19 सालों से देश के स्टूडेंटस को विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (जेइइ/एआइपीएमटी) की तैयारी कराता रहा है. इन 19 सालों में लगभग एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने विजन क्लासेज (पूर्वत्तर के सिंह केमेस्ट्री क्लासेज, नयाटोला पटना) पर विश्वास दिखाया है. विजन क्लासेज सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए पटना के अलावा वाराणसी, रांची और बोकारो में अपनी सशक्त पहचान बना चुका है. अब विजन क्लासेज शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए स्कूली शिक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प ले चुका है. विजन क्लासेज ने इस कार्यक्रम के लिए मोक्ष और ज्ञान की धरती बोधगया को चुना है. बोधगया के प्रतिष्ठित स्कूल ज्ञानस्थली की बागडोर विजन क्लासेज ने अपने हाथों में ले ली है. अब यह स्कूल संपूर्ण रूप से विजन क्लासेज के मार्गदर्शन में संचालित होगा. ज्ञानस्थली विद्यालय की नींव 23 साल पहले रखी गयी थी. इस स्कूल को वर्ल्ड स्कूल में परिवर्तित किया जायेगा. स्कूल की क्लास रूम, स्मार्ट क्लासरूम में बदली जायेगी. वेल इक्वीप्ड लैब, लाइब्रेरी, वाइफाई कैंपस, प्ले ग्राउंड, ट्रांसपोरटेशन, होस्टल फेसिलिटी की व्यवस्था करायी जायेगी. प्रख्यात शिक्षाविद एवं केमेस्ट्री के लोकप्रिय लेखक डॉ के सिंह के नेतृत्व में अनुभवी शिक्षकों की देख-रेख में स्कूल का संचालन होगा. यहां एक ही ठत के नीचे स्कूल एजुकेशन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी होगी. स्टूडेंट्स क्लास 7 से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगेंगे.
BREAKING NEWS
एक अनूठी राह की ओर पहला कदम
एक अनूठी राह की ओर पहला कदमपटना. विजन क्लासेज 19 सालों से देश के स्टूडेंटस को विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं (जेइइ/एआइपीएमटी) की तैयारी कराता रहा है. इन 19 सालों में लगभग एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने विजन क्लासेज (पूर्वत्तर के सिंह केमेस्ट्री क्लासेज, नयाटोला पटना) पर विश्वास दिखाया है. विजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement