शिक्षक बहाली का शिडयुल जारी, 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक बाटे जायेंगे नियुक्ति पत्र: 30 हजार शक्षिक:हाई स्कूल में 2900 व प्लस टू में 1700 संगीत शक्षिकों की होगी बहाली:ललित कला, नृत्य, कंप्यूटर, पुस्तकालयध्यक्षों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्रसंवाददाता, पटनाराज्य के हाइ और प्लस टू स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली का शिडयुल जारी कर दिया गया है. 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र बाट दिया जायेगा. पुस्तकालयध्यक्षों को 21 जनवरी तक नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. जिन जिलों में नियुक्ति प्रकि्रया पूरी कर ली गयी थी और चुनाव आचार संहिता के कारण नियुक्ति पत्र बाटा नहीं जा सका था, उन जिलों में 16 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बाट दिये जायेंगे. संगीत, कंप्यूटर, और ललित कला विषयों के करीब तीस हजार शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. हाइ स्कूलों में 2900 संगीत शक्षिकों की बहाली होनी है, जबकि प्लस टू स्कूलों में 1700 संगीत शक्षिक बहाल होंगे. इसके अलावा ललित कला और नृत्य विषय में भी 650-650 शक्षिकों की बहाली की जायेगी. साथ ही कंप्यूटर के 400 पदों पर और पुस्तकालयध्यक्षों की भी नियुक्ति होगी. इसमें में अधिकांश के लिए आवेदन करीब-करीब लिये जा चुके हैं, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के कारण इस नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगा दी गयी थी. अब शिक्षा विभाग फिर से शिडयुल जारी कर दिया है. हाइ स्कूलों में करीब छह हजार पदों पर बहाली होगी, जबकि प्ल टू स्कूलों में 17 हजार शक्षिकों की बहाली होगी. नियुक्ति प्रक्रिया : नियुक्ति की तिथिजहां नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है : 16 दिसंबर तक नये आवेदन लिये जाने की तिथि : नगर निगम,न.प. 19 दिसंबर तकजिला परिषद : 21 दिसंबरकंप्यूटर शिक्षक, नगर निगम, नगर पं. : 19 दिसंबरजिला परिषद : 21 दिसंबरमेघा सूची तैयार : 22 दिसंबरमेघा सूची पर आपत्ति : 23 दिसंबर से सात जनवरी, 2016अंतिम मेघा सूची तैयार : 10 जनवरी, 2016मेघा सूची से प्रमाण पत्र मिलान : 13 जनवरी, 2016नियुक्ति पत्र वितरण, न.नि., न.पं. : 18 जनवरी, 2016नियुक्ति पत्र, जिला परिषद : 20 जनवरीपुस्तकालयाध्यक्ष : न.नि. और न. पं में 19 दिसंबर, 2015 : जिला परिषद में 21 दिसंबर, 2015
शक्षिक बहाली का शिडयुल जारी, 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक बाटे जायेंगे नियुक्ति पत्र
शिक्षक बहाली का शिडयुल जारी, 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक बाटे जायेंगे नियुक्ति पत्र: 30 हजार शक्षिक:हाई स्कूल में 2900 व प्लस टू में 1700 संगीत शक्षिकों की होगी बहाली:ललित कला, नृत्य, कंप्यूटर, पुस्तकालयध्यक्षों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्रसंवाददाता, पटनाराज्य के हाइ और प्लस टू स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली का शिडयुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement