15 लाख का सूट पहन कर पीएम विदेशों में भोग लगा रहें : तेजस्वी उप मुख्य मंत्री की टिप्पणी पर विस में भाजपा विधायकों ने जम कर किया हंगामा संवाददाता, पटना ऊर्जा विभाग के अनुपूरक बजट पर वहस के दौरान मंगलवार को विधान सभा में भाजपा और महागंठबंधन के बीच जम कर नोक-जोंक हुई. बहस के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुऐ कहा कि वे 15 लाख का सूट पहन कर विदेश दौरा कर रहे हैं और भोग लगा रहे हैं. उनकी इस टिप्पणी पर सदन में विपक्ष हंगामा करने लगा. ऊर्जा विभाग ऊर्जा विभाग के अनुपूरक बजट पर भाजपा के संजय सरावगी बोल रहे् थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वे भोग लगाने को नहीं, बल्कि जन-सेवा करने को सदन में आये हैं. सेवा करने की यह मानसिकता प्रधान मंत्री की देन हैं. इसके जबाव में उप मुख्यमंत्री नें कहा कि बिहार मे गरीब-दलितों की सरकार बनी, तो एनडीए की पेट में दर्द होने लगा. सच तो यह है कि पीएम को गरीबों की कोई चिंता है ही नहीं. उप मुख्यमंत्री के इस तंज पर भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद भी भड़क गये. उन्होने कह कि पीएम पर उप मुख्यमंत्री गलत ़टिप्पणी कर रहे हैं. बिहार में 15 वर्षों तक राजद की ही सरकार थी, तब-तक वे जनता को लूटते रहें. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह का सर्टिफिकेट लेने कि उन्हें भाजपा के किसी विधायक की जरुरत नहीं है. हमें जनता ने चुन कर भेजा है. हमें तो 15 वर्षों तक सूबे की जनता ने ही सर्टिफिकेट दिया था. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
15 लाख का सूट पहन कर पीएम विदेशों में भोग लगा रहें : तेजस्वी
15 लाख का सूट पहन कर पीएम विदेशों में भोग लगा रहें : तेजस्वी उप मुख्य मंत्री की टिप्पणी पर विस में भाजपा विधायकों ने जम कर किया हंगामा संवाददाता, पटना ऊर्जा विभाग के अनुपूरक बजट पर वहस के दौरान मंगलवार को विधान सभा में भाजपा और महागंठबंधन के बीच जम कर नोक-जोंक हुई. बहस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement