18 स्थानों के आधे-अधूरे जल मीनार टाॅवर किये जायेंगे दुरुस्त – 537 करोड़ की योजना बढ़ कर हो गयी है 927 करोड़ की – पहले गैमन इंडिया के छोड़े कार्य को किया जायेगा पूरा संवाददाता, पटनावर्ष 2012 में बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (बुडको) ने 537 करोड़ की पटना जलापूर्ति योजना बनायी, जिस पर सौ करोड़ से अधिक राशि खर्च भी की गयी. हालांकि, इस खर्च से शहरवासियों को लाभ नहीं मिला. अब जलापूर्ति योजना को दो तरह से पूरा करने की योजना तैयार की जा रही है. पहले निगम क्षेत्र में 18 स्थानों में जल मीनार टाॅवर आधा-अधूरा है, जिसे पूरा करना है. इसके अलावा 54 वार्डों के लिए अलग से प्रोजेक्ट तैयार कर योजना को पूरा किया जायेगा. योजना का प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ कर 927 करोड़ रूपया हो गया है. इसमें 18 वार्डों में 171.70 करोड़ रुपया खर्च किया जाना है. बुडको को फिर मिली जिम्मेवारी पटना जलापूर्ति योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी बुडको को दिया गया. बुडको ने डीपीआर तैयार किया और योजना पूरा करने के लिए गैमन इंडिया नामक एजेंसी को चयनित किया, लेकिन डीपीआर अच्छा नहीं होने के कारण योजना कछुये की चाल में चलती रही. स्थिति यह हुआ कि योजना पूरा करने के निर्धारित समय में एक जल मीनार टाॅवर खड़ा नहीं हो सका और एजेंसी से कार्य वापस लेना पड़ा. अब गैमन इंडिया ने जो अधूरा कार्य किया था, उसको पूरा करने की जिम्मेवारी फिर बुडको को दिया गया है. इसके लिए बुडको ने टेंडर निकाल दिया है. फिलहाल ग्राउंड वाटर ही होगा सप्लाइ जलापूर्ति योजना के तहत राजधानी को दो भागों में बांटा गया था. इसमें एक भाग में गंगाजल व दूसरे भाग में ग्राउंड वाटर 24 घंटे सप्लाइ करना था. वर्तमान में बुडको जिन 18 वार्डों में जल मीटर टावर का निर्माण करायेगा, उन वार्डों में सिर्फ ग्राउंड वाटर ही सप्लाइ किया जायेगा. इसके लिए जलापूर्ति पाइप भी बिछाया जायेगा. 89 किमी बिछायी जानी है पाइप नगर निगम के 18 वार्डों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 89 किलोमीटर पाइपलाइन बिछना है. इसमें चयनित एजेंसी गैमन इंडिया ने 18 स्थानों में जल मीनार बनाने के लिए आधा-अधूरा कार्य किया. इसके साथ ही 33 किमी पाइप लाइन भी बिछाया. हालांकि, नये प्रोजेक्ट के तहत 55.34 किमी पाइप लाइन बिछाया जायेगा और जल मीनार टाॅवर निर्माण किया जायेगा, जिस पर बुडको 171.70 करोड़ रुपया खर्च करेगा. फिर भी अधर में रहेगी योजना नगर निगम के 72 वार्डों में पीने के पानी की समस्या है, लेकिन जलापूर्ति योजना के तहत सिर्फ 18 वार्डों में ही योजना पूरा किया जायेगा. इसके लिए ही बुडको ने टेंडर निकाला है. हालांकि, 54 वार्डों की योजना कैसे और कौन पूरा करायेगा, इसको लेकर विभागीय स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इससे जलापूर्ति योजना अधर में ही लटका रहेगा. यहां बनेगा जल मीनार राजाबाजार, शेखपुरा, एसके पुरी, एसके नगर, अदालतगंज, अंटा घाट, कतरा, मीना बाजार, मंगल तालाब, दीदारगंज, खाजेकलां, मीठापुर रोड नंबर-10, गर्दनीबाग रोड नंबर-15, बेऊर जेल के समीप, करबिगहिया, एमआइजी सेक्टर-सात, लोहिया नगर और बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी सेक्टर-छहएक नजर में योजना 2012 में योजना की स्वीकृति 537 करोड़ का था प्रोजेक्ट 24 माह में करना था योजना पूरा सिर्फ 18 स्थानों में शुरू किया गया था जल मीनार बनाने का कार्य ग्राउंड वाटर व गंगाजल करना था सप्लाइ अब योजना की स्थिति 18 वार्डों में सप्लाइ की योजना 151.70 करोड़ किया जायेगा खर्च 33.34 किमी बिछाया जायेगा पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का कॉस्ट 537 से बढ़कर हो गया है 927 करोड़
BREAKING NEWS
18 स्थानों के आधे-अधूरे जल मीनार टॉवर किये जायेंगे दुरुस्त
18 स्थानों के आधे-अधूरे जल मीनार टाॅवर किये जायेंगे दुरुस्त – 537 करोड़ की योजना बढ़ कर हो गयी है 927 करोड़ की – पहले गैमन इंडिया के छोड़े कार्य को किया जायेगा पूरा संवाददाता, पटनावर्ष 2012 में बिहार अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (बुडको) ने 537 करोड़ की पटना जलापूर्ति योजना बनायी, जिस पर सौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement