टेंपो मालिक को फंसाने के लिए चालक ने अपहरण की रची साजिश- रामकृष्णानगर थाने का मामला, दोपहर में मिली अपहरण कर बंधक बनाने की सूचना, शाम में घर के समीप से चालक बरामदसंवाददाता, पटना रामकृष्णानगर थाना इलाके में चालक अजय कुमार गुप्ता (करबिगहिया निवासी) ने अपने टेंपो के मालिक त्रिभुवन पांडेय (रामकृष्णानगर) को फंसाने की नीयत से खुद के अपहरण व बंधक बनाये जाने की साजिश रच दी. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और मात्र चार घंटे के अंदर अजय को करबिगहिया इलाके में ही उसके घर के पास से बरामद कर लिया. उसने टेंपो मालिक से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और फिर उसने अपने भाई राजकुमार को फोन से यह जानकारी दे दी कि उसका अपहरण हो गया है और रामकृष्णानगर के पंचमहला में उसे बंधक बना कर रखा गया है. राजकुमार ने इस बात की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को दी. एसएसपी ने रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष को तुरंत ही खोजबीन करने का निर्देश दिया. पुलिस ने जब उसके मोबाइल फोन को ट्रेस किया, तो पता चला कि उसका लोकेशन राघोपुर के रुस्तमपुर दियारा इलाके का है. पुलिस की टीम तुरंत ही वहां रवाना हो गयी. कुछ देर बाद उसका लोकेशन करबिगहिया का मिलने लगा. पुलिस ने जब कुछ लोगों से पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि वह कुछ देर पहले करबिगहिया में ही था. इसके बाद उसे बरामद कर लिया गया. अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसने फोन कर दिया और फिर वह टेंपो लेकर इधर-उधर घूम रहा था. उसका मालिक से गाड़ी बनवाने के पैसे के लिए विवाद हुआ था, इसलिए यह साजिश रची.
BREAKING NEWS
टेंपो मालिक को फंसाने के लिए चालक ने अपहरण की रची साजिश
टेंपो मालिक को फंसाने के लिए चालक ने अपहरण की रची साजिश- रामकृष्णानगर थाने का मामला, दोपहर में मिली अपहरण कर बंधक बनाने की सूचना, शाम में घर के समीप से चालक बरामदसंवाददाता, पटना रामकृष्णानगर थाना इलाके में चालक अजय कुमार गुप्ता (करबिगहिया निवासी) ने अपने टेंपो के मालिक त्रिभुवन पांडेय (रामकृष्णानगर) को फंसाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement