पटना : जैन मंदिर से आठ दिन पहले चोरी हुई तकरीबन 2600 साल पुरानी भगवान महावीर की मूर्ति आज जमुई जिले में बिछवे गांव के पास से बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि बेशकीमती मूर्ति आज सुबह जमुई-सिकंदरा राजमार्ग के किनारे स्थित एक गड्ढे से बरामद की गई है.
राजमार्ग स्थित यह गड्ढा उस गांव से 20 किलोमीटर दूरी पर है, जहां से 250 किलोग्राम वजन की इस मूर्ति को चुराया गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को पूछताछ करने के बाद यह मूर्ति बरामद हुई है. एडीजी :मुख्यालय: सुनील कुमार ने बताया कि बहुमूल्य मूर्तियों की चोरियों में लिप्त गिरोह के बारे में विस्तृत ब्योरा प्राप्त करने के लिए चोरी के मामले में जांच जारी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इसकी बरामदी के लिए आश्वासन दिया था और बाद में चोरी के मामले में सीबीआई जांच की मांग की सिफारिश की थी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा इस मामले में हाथ में लेने से पहले ही राज्य पुलिस ने मूर्ति को ढूंढ लिया है.