13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वालिटी एजुकेशन में बिहार 32वें नंबर पर: शक्षिा मंत्री

क्वालिटी एजुकेशन में बिहार 32वें नंबर पर: शिक्षा मंत्री पटना. शिक्षा के अधिकार कानून को अभी तक स्कूलों में सही से लागू नहीं किया जा सका है. प्राइवेट स्कूलों के निबंधन की प्रक्रिया भी बहुत धीमी है. देश की बात करें, तो क्वालिटी एजुकेशन में बिहार अभी 32वें पायदान पर है. क्वालिटी एजुकेशन को सही […]

क्वालिटी एजुकेशन में बिहार 32वें नंबर पर: शिक्षा मंत्री पटना. शिक्षा के अधिकार कानून को अभी तक स्कूलों में सही से लागू नहीं किया जा सका है. प्राइवेट स्कूलों के निबंधन की प्रक्रिया भी बहुत धीमी है. देश की बात करें, तो क्वालिटी एजुकेशन में बिहार अभी 32वें पायदान पर है. क्वालिटी एजुकेशन को सही करके ही हम सभी को शिक्षित कर पायेंगे. ये बातें बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार को कहीं. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी के सम्मान में स्वागत समारोह का अायोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन बीआइए में किया गया. श्री चौधरी ने कहा कि अगले दो महीनों में 25 फीसदी गरीब बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के लिए सरकार की ओर से राशि का मिलना, विद्यालयों के निबंधन आदि का काम पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के निबंधन वाली समस्याओं को सरकार जल्द-से-जल्द दूर करें. स्वागत समारोह में अंगराज मोहन, गंगा कुमार, एजाज अली अरशद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें