पारंपरिक नृत्य आमद तोरे से शोभना नारायण ने बढ़ाई शोभालाइफ रिपोर्टर गुलाबी ठंड, पीली तो कभी लाल रोशनी अपनी छटा बिखेर रही थी. इस छटा को और मनमोहक बना रही थी गुलाबी परिधान धारण की हुई पद्मश्री शोभना नारायण. शोभना नारायण ने अपनी प्रस्तुति से हॉल में ऐसी शोभा बढ़ाई की विद्यापति भवन में तालियों का अटूट सिलसिला चलता रहा. मौका था शनिवार संध्या इप्सोवा (इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का. इस संध्या में मौजूद लोगों को अतुलनीय कत्थक के उत्कृष्त प्रदर्शन ने मंत्रमुग्ध कर दिया. शोभना ने अपनी पहली प्रस्तुति विष्णु वंदना से की. इसके बाद पारंपरिक कथक नृत्य ‘आमद तोरे टूकड़े’ की बेहतरीन भाव से मनमोहक प्रस्तुति के बाद पैरों की ताल में पायलों की निकली झंकार दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. इसके सात गत निकास और भाव के साथ यशोधरा के भावों को बेहद ही खूबसूरत तरिकों से प्रस्तुत किया. इनके साथ तबले पर उस्ताद शकील अहमद खान, माधो प्रसाद के सु्रों का संगम और अजहर शकिल की वायलिन की संगत से सभी भाव-विभोर हो गये. करीब दो घंटों तक प्रस्तुति चलती रही. सभी के दिलों के छू जाने वाले प्रस्तुति से लोग भाव विभोर हो गये. कार्यक्रम में पूनम ठाकुर ने शोभना नारायण का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी पीके ठाकुर ने की. वहीं मौके पर शहर तमाम सभी आइपीएस ऑफिसर्स के परिवार मौजूद थे. बच्चों को कथक नृत्य का मिला टिप्स कथक नृत्य में रियाज सबसे महत्वपूर्ण होता है. बच्चे समय निकाल कर हर दिन रियाज करे. यह संदेश शनिवार को शोभना नारायण ने नाटराज कल मंदिर की शाखा शोभना नारायण कथक एकेडमी किदवईपूरी में बच्चों को दी. उन्होंने करीब 50 से अधिक बच्चों को कथक नृत्य के अनेक टिप्स दिये. उन्होंने बच्चों को ताल देना, खड़े होना, कथक में कितने तरह के मुवमेंट, चेहरे का भाव किस प्रकार होना चाहिए. इसी तरह के मुख्य बाते शोभना नारायण ने कथक सिख रहे बच्चों को बताया. नटराज कला मंदिर की सचिव अजुंला कुमारी व सुबोध जी ने बताया कि शोभना जी रविवार को भी बच्चों को टिप्स देगी. कथक नृत्य पर दो दिनों का वर्कशॉप रखा गया है. इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पारंपरिक नृत्य आमद तोरे से शोभना नारायण ने बढ़ाई शोभा
पारंपरिक नृत्य आमद तोरे से शोभना नारायण ने बढ़ाई शोभालाइफ रिपोर्टर गुलाबी ठंड, पीली तो कभी लाल रोशनी अपनी छटा बिखेर रही थी. इस छटा को और मनमोहक बना रही थी गुलाबी परिधान धारण की हुई पद्मश्री शोभना नारायण. शोभना नारायण ने अपनी प्रस्तुति से हॉल में ऐसी शोभा बढ़ाई की विद्यापति भवन में तालियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement