17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर

वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर लाइफ रिपोर्टर पटना संत माइकल स्कूल परिसर में शनिवार को वार्षिकाेत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद बच्चों द्वारा बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिला. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के मंत्री एवं विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव प्रताप सिंह रूडी, विशिष्ट अतिथि नीलम प्रताप […]

वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर लाइफ रिपोर्टर पटना संत माइकल स्कूल परिसर में शनिवार को वार्षिकाेत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद बच्चों द्वारा बहुमुखी प्रतिभा देखने को मिला. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के मंत्री एवं विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव प्रताप सिंह रूडी, विशिष्ट अतिथि नीलम प्रताप रूडी एवं निफ्ट निर्देशक संजय श्रीवास्तवा, अनुपमा श्रीवास्तवा मौजूद थी. स्कूल प्राचार्य फादर पीटर आरोकियासामी, येसुसमाजी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. वही इस बात की भी जानकारी दी गयी कि वार्षिकोत्सव समारोह के जरिये बच्चों की प्रतिभा को दर्शाने के साथ-साथ बच्चों को उनकी साल भर की उपलब्धियों से सम्मानित करना भी है. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रेयर डांस के साथ की गयी है. जिससे देखने के बाद दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. इसके अतिरिक्त समूह-नृत्य, स्किट ‘लाइटिंग द डार्क साइड ऑफ पीपुल’ ने दर्शकों के हृदय में अपनी गहरी छाप छोड़ी. छोटे बच्चों की प्रस्तुति टूर अॉफ द वर्ल्ड एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के फ्यूजन डांस एवं शास्त्रीय संगीत को दर्शकों ने विशेष रूप से सराहा. बच्चों द्वारा एक पर एक बेहतरीन कार्यक्रम देखने को मिले. तालियों की शोर से स्कूल परिसर गुलजार हो उठा. वही कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये. जिसमें सर्वश्रेष्ठ माइकलाइट पुरस्कार विवेक कौशल, मो. सलमान मोजफ्फर को दिया गया. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें