10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… और देखते ही देखते तबाह हो गये दुश्मन के सारे बंकर

… और देखते ही देखते तबाह हो गये दुश्मन के सारे बंकर – पटना कॉलेज में एनसीसी दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम- दिखा युद्ध जैसा नजारा, माॅडल के जरिए एयरशो भी दिखाया गया – सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन – कला-संस्कृति व युवा विभाग मंत्री ने किया उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर. पटना दोनों तरफ […]

… और देखते ही देखते तबाह हो गये दुश्मन के सारे बंकर – पटना कॉलेज में एनसीसी दिवस पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम- दिखा युद्ध जैसा नजारा, माॅडल के जरिए एयरशो भी दिखाया गया – सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन – कला-संस्कृति व युवा विभाग मंत्री ने किया उद्घाटन लाइफ रिपोर्टर. पटना दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी और फिर भारतीय सेना दुश्मन के सारे बंकर को तबाह करते हुए उनपर फतह कर लिया. कुछ ऐसा ही दृश्य पटना कॉलेज के ग्राउंड में दिखाई दे रहा था. पूरा पटना कॉलेज में एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वास्तव में दो देशों के बीच युद्ध चल रही है. मौका था 67वें एनसीसी दिवस के अवसर आयोजित विशेष कार्यक्रम का. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दिखाए गये करतब को देखकर वहां के छात्र व शिक्षक दंग रह गये. कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने की. कार्यक्रम में कैडेट्स ने पहले मार्च पास्ट किया. परेड में 11 बटालियन, 29 बटालियन, नेवल यूनिट, एयर स्क्वाड्न तथा गर्ल्स बटालियन ने भाग लिया. पांच दस्तों में कुल तीन सौ कैडेट्स ने भाग लिया. कैडेट चुस्त व वर्दी में स्मार्ट लग रहे थे. पैरेड कमांडर मेजर (एनसीसी) राजेश यादव थे. मेजर जनरल के ए मुथन्ना, सेना मेडल, अपर निदेशक ने एनसीसी का सालभर का लेखा जोखा दिया. इसके बाद उनके द्वारा देशभक्ति और धार्मिक दोनों के मिक्स थीम पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. उन्होंने इस थीम पर खूबसूरत नृत्य पेश किया. जिमनास्टिक व करतब भी दिखाए गये. एयर डिस्पले को दिखाया गया. दुश्मन की टुकड़ी पर हमले का दृश्य प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री ने युवा शक्ति की प्रशंसा की. खासकर एनसीसी के कैडेट के करतब को देख कर उन्होंने कहा कि कहीं से ऐसा प्रतीत नहीं होता कि वे आर्मी के नहीं है. अगर इन्हें मौका दिया जाए तो ये बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. उन्होंने युवाओं से मिलिट्री में शामिल होने तथा अनुशासन में रहने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवा एवं प्रतिभा को बढ़ावा देना है. एनसीसी ग्रुप पटना ने एनसीसी दिवस को मनाने के लिए नवंबर व दिसंबर 2015 में कई कार्यक्रम आयोजित किया. आज के कार्यक्रम से उनका समापन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें