11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री पर सांपों का फन

जुटी भीड़, कामकाज बाधित पटना : रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरा–तफ री की स्थिति बन गयी, जब वहां के रेकॉर्ड रूम से सांप निकले. दोपहर करीब 1:30 बजे चार सपेरों की मदद से रेकॉर्ड रूम से दो नाग पकड़े गये. इधर, सांप देखने के लिए कार्यालय में भीड़ जुट गयी, जिससे करीब […]

जुटी भीड़, कामकाज बाधित

पटना : रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को उस समय अफरातफ री की स्थिति बन गयी, जब वहां के रेकॉर्ड रूम से सांप निकले. दोपहर करीब 1:30 बजे चार सपेरों की मदद से रेकॉर्ड रूम से दो नाग पकड़े गये.

इधर, सांप देखने के लिए कार्यालय में भीड़ जुट गयी, जिससे करीब दो घंटे काम बाधित रहा. गौरतलब है कि 15 दिन पहले रेकॉर्ड रूम से बड़े लंबे सांप के केंचुएं पाये गये थे. तभी से वहां दस्तावेज की निकासी का काम बंद था. पिछले हफ्ते जहानाबाद से दो सपेरे भी बुलाये गये, लेकिन वे सांप नहीं पकड़ सके. सोमवार को दनियावां, सिकंदरपुर से आये चार सपेरों ने सांप को ढ़ूंढ़ निकाला.

अब नहीं जाना चाहता कोई

जहरीले नाग को देख कर कर्मचारी काफी डर गये हैं. खास कर रिकॉर्ड रूम में अब कोई जाना नहीं चाह रहा. निबंधन विभाग के अनुसार यहां और भी कई सांप होने की आशंका है. पिछले महीने भी छोटे सांप दिखे थे. रेकॉर्ड रूम में अंधेरा है. मालखाने के रूप में बने रेकार्ड रूम में कीमती दस्तावेज यूं ही पड़े हैं.

यहां बिजली की भी व्यवस्था नहीं है. दो निजी कर्मचारी टॉर्च की मदद से दस्तावेज निकालते हैं. शॉर्ट सर्किट से आग लगे, इसलिए बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें