पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि हम मानकर चलते हैं कि हमारी पार्टी भीड़ तंत्र वाली पार्टी है. हमलोगों पर झूठा और अनावश्यक संगीन आरोप लगाये गये, इसके बावजूद बड़ा मैनडेट मिला है. पांच-दस और उम्मीदवार के लक्ष्य में गड़बड़ी नहीं होती तो हम दोनों मिलकर दो सौ का लक्ष्य प्राप्त कर लेते.
वे राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायकों और जिलाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के साथ प्रदेश कार्यालय आये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पार्टी नेताओं से कहा कि आप लोग गांव-गांव जाकर लोगों को सदस्य बनाओ. उन्होंने एलान किया कि इस बार 50 से 60 प्रतिशत नेतृत्व दलितों, अतिपिछड़ों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को देंगे. गरीब का बेटा भी पैड छपवायेगा. हमलोगों की ढिलाई से पूरे बिहार में जबरदस्ती अध्यक्ष बन गया था. अब ऐसा नहीं चलेगा.
बोर्ड-निगम के सदस्य बनने के चक्कर में मत पड़ो : नेताओं को सदस्यता अभियान में जुटने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार और हम बैठकर विचार करेंगे. इसके लिए पटना में चक्कर मत लगाना. यह मत समझना कि उधर मेंबर बनाने गये हैं, और इधर कोई दूसरा बोर्ड निगम में चला जायेगा. यहां बिना हर्रे-फिटकिरी का भी बहुत कमेटी है, इसलिए आपलोग सब अपने काम में लगिये. श्री प्रसाद ने कहा कि इस बार का चुनाव युद्ध था. इसमें जिसने पार्टी को चैलेंज किया है, उसे पार्टी से निकालेंगे. पार्टी में कम ही लोग रहे और अच्छा रहे. कांग्रेस ने भी 51 को पार्टी से निकाला है. जिसको कभी नहीं देखते नहीं थे, वह भी पार्टी में ढुक रहा है. वह याद दिलाता है कि हम वही हैं.
पहले तो हम गाली देने पर भी पार्टी से बाहर नहीं निकालता था. जिसको नौकरी भी लगवाये थे, राबड़ी जी ने नाैकरी दी थी, वह भी भाग गया था. चुनाव में विरोध किया. मसाला पिसने वाला भी आ रहा है, हम कह दिये कि जाओ अब मसाला पिसने के लिए मिक्सी आ गया है. उन्होंने कहा कि सभी एमएलए से चुनाव में विरोध करने वाले की जानकार लेंगे.
श्री प्रसाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देर नहीं है. तीन साल बाद चुनाव होगा. हमने विधानसभा चुनाव के बा हस्तिनापुर को ढाहने की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव से ही संतोष किये तो फिर चक्कर में पड़ जाइयेगा. पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना पर लेते हुए उन्होंने कहा कि हर सेक्टर में केंद्र ने कटौती की है. पहले 90 और 10 के रेशियो में फंड मिलता था. अब 50:50 कर दिया गया है. योजना आयोग को खत्म कर दिया. यही राज्यों का हाल देखता था.
गांव गांव जाओ, माड़ भात खाओ
लालू ने सदस्यता अभियान के लिए नेताओं से गांव गांव जाने का निर्देंश देते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर रहना, किसी नेता के घर नहीं रहना. अन्यथा किसी के पक्ष में होने का आरोप लगेगा. किसी के घर जाओगे तो वह भोजन भी करायेगा. पास में पैसा भी रखना. पार्टी में पैा है कहां जो मिलेगा. सब पैसा तो रामचंद्र पूर्वे परिहार में जमा कर दिये. गांव गांव जाओ वहां नया चावल का मांड़ भात मिलेगा. लोग अपना दुख दर्द भी बतायेंगे, सदस्य भी बनेंगे.