पटना : बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रदेश सरकार के विभिन्न खर्चों के वहन के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 की 6,714.23 करोड़ रुपये की द्वितीय अनुपूरक मांगे आज राज्य विधानसभा में पेश कीं. सिद्दीकी द्वारा सदन में पेश इस द्वितीय अनुपूरक मांग में 4,434.69 करोड़ रुपये राज्य योजना मद के, 2,270.20 करोड़ रुपये गैर-योजना मद के तथा 9.34 करोड़ रुपये केंद्रीय योजना मद से जुड़े हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य योजना मद में प्रस्तावित 4,434.69 करोड़ रुपये में से 1,069.17 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए, 570.83 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए, 249.46 करोड़ रुपये नाबार्ड संपोषित ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए और 231.30 करोड़ रुपये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए हैं. सिद्दीकी ने बताया कि गैर-योजना मद में प्रस्तावित 2,270.20 करोड़ रुपये में से 459.45 करोड़ रुपये बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवोत्तर लाभ देने के लिए तथा 478.13 करोड़ रुपये नियोजित शिक्षकों को पारिश्रमिक के लिए हैं.
उन्होंने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना से जुड़े 9.34 करोड़ रुपये में 6.78 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन योजना और 2.50 करोड़ रुपये वनबंधु कल्याण योजना से जुड़े हैं. सिद्दीकी द्वारा आज पेश द्वितीय अनुपूरक मांग पर सदन में सदस्यों द्वारा चर्चा किए जाने के बाद इसे अगले सप्ताह बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिये जाने संभावना है.