पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो हरित भविष्य को ले होगे आयोजन प्रतिनिधिपटना सिटी. रोटरी इंटरनेशनल क्लब व नेक्सट एजुकेशन की ओर से गो ग्रीन(सेव अर्थ) हरित भविष्य पर ले शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता करायी जायेगी. जिसमें क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर बिंदु सिंह, असिस्टेंट डिस्ट्रिक गवर्नर बिंदु सिंह व डिस्ट्रिक चेयरमैन अनंत अरोड़ा शामिल होगे, जबकि एजुकेशन के उपाध्यक्ष मो. खालिद और अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहेगे. कार्यक्रम मे प्रकृति को समृद्ध बनाने के लिए टेंडर हार्ट स्कूल, अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह मध्य विद्यालय व महाराजगंज विद्यालय समेत अन्य विद्यालय के 500 छात्र व एक सौ शिक्षक शामिल होगे. जिनके बीच पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के साथ मानव श्रृखंला बनाने व पर्यावरण रक्षा का शपथ दिलाने की योजना है. मकसद-ए-बेसत नबुबत इस्लामिक कैलेंडर का विमोचन प्रतिनिधिपटना सिटी. अजुंमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से मकसद-ए-बेसत नबुबत नामक शीर्षक से प्रकाशित वार्षिक इस्लामिक कैलेंडर का विमोचन गुरुवार को हजरत मौलाना सैयद अहमद रजा ने किया. खाजेकलां में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष मो. शमशाद ने किया. जिसमें कहा गया है कि पैंगबर साहिब के उपदेशों से सजे कैलेंडर मानव व दीन दुखियों की सेवा का संदेश देता है. कार्यक्रम का आरंभ मौलाना शकील हाशमी ने तेलावत कुरान शरीफ से किया. इस मौके पर सैयद बजीउद्दीन अहमद, परवेज अहमद, मो. हसन इमाम, मो. हनीफ शेख, अब्दुल लतीफ, आसिम सिद्धिकी, समी अहमद, गुलाम मोहम्मद, नौशाद इलाही, इबरार अहमद रजा, बसीम अख्तर, मो. हसीन, अख्तर अली, मो. गयास समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मेराज जेया ने किया. … पैदल आया दादी थारी झुनझुन नगरी प्रतिनिधिपटना सिटी. … पैदल आया दादी थारी झुनझुन नगरी, … डोरी खींच रखियों दादी के निशान,… दरजी सिल दे निशान म्हाने झुनझुन जाना है, जैसे भजनों से गुरुवार को अशोक राजपथ भक्तिमय हो गया. मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल की 26 वां वार्षिकोत्सव पर आयोजित मंगशीर वंदी नवमी महोत्सव का. महोत्सव के पहले दिन आचार्य शोभाकांत झा की देखरेख में यजमान बने संजीव देवड़ा व अर्चना देवड़ा ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद सनातन धर्म सभा भवन से अखंड ज्योति निशान शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें भजन गायिका गिन्नी कौर, पूजा झा व राजेश देवड़ा के भजनों के बीच दादी भक्त निशान लेकर चल रहे थे, जबकि पालकी श्री दादी जी की अखंड ज्योति थी. पालकी को शंभु प्रसाद कसेरा, प्रमोद कसेरा, राजाराम शर्मा, विकेश अग्रवाल खींच रहे थे. शोभायात्रा मच्छरहटटा, झाउगंज, चौक, होते हुए मिरचाई गली मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ. जहां पर मेहंदी उत्सव हुआ. मुख्य समारोह शुक्रवार को होगा. जिसमें प्रात मंगल आरती के साथ पोशाक अर्पण व मंगल पाठ होगा. आयोजन में अध्यक्ष प्रभु दयाल भरतिया, सतीश अग्रवाल, पुरूषोत्तम पोद्दार, विश्वनाथ टेकड़ीवाल, ज्योति झुनझुनवाला, राजकुमार गोयनका, चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला, चक्रेश अग्रवाल, डॉ सुशील पोद्दार व ललित अग्रवाल समेत अन्य लोग थे. रास्ते में संगठनों ने आरती व पुष्प गुच्छा से शोभायात्रा का स्वागत किया. जयंती पर मुद्रा प्रदर्शनी,देशरत्न को नमन प्रतिनिधिपटना सिटी. संविधान पुरुष व देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती गुरुवार मनायी गयी.चौकशिकारपुर में आयोजित समारोह में मुद्रा प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर वाले सिक्के के साथ पुराने व नये भारतीय व विदेशी सिक्के की प्रदर्शनी लगी. जिसकी अध्यक्षता अभिषेक श्रीवास्तव ने की. इस मौके पर करूणा श्रीवास्तव, आरती कुमारी, प्रीति मिश्र, रिशु कुमार, घनश्याम सिंह, रोहित ठाकुर, चंद्रमोहन अग्रवाल, राहुल, राजू वर्मा, विवेक अमरदीप, अमित व तुषार समेत अन्य उपस्थित थे. प्रगतिशील कायस्थ समाज की ओर से नून के चौराहा में जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप चंद्रा व संचालन समाज के प्रधान महासचिव लाला प्रकाश ने किया. जिसमें तीन चरणों में जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत दूसरे चरण में प्रभात फेरी व जनसंपर्क और तीसरे चरण में रविवार को संगोष्ठी आयोजित होगी. कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिन्हा, हरिहर प्रसाद सिन्हा, डॉ आशीष कुमार सिन्हा, रविनंदन सहाय, प्रभात बहादुर माथुर, अजय मंटू, मदन मोहन सिन्हा, विनोद, राजकुमार, संजीव, विजय समेत अन्य उपस्थित थे. चित्रांश विकास मंच ने चौकशिकारपुर में विंदेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम किये. जिसमें पूर्व पार्षद अवधेश कुमार सिन्हा, संजीव सिन्हा सुरेश कुमार सिन्हा, शशिकांत मजूमदार, मुरारी प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद, कृष्ण नंदन प्रसाद, रंजन जमुआर समेत अन्य उपस्थित थे. राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च विद्यालय में प्राचार्या पुनीत किशोर रजक की अध्यक्षता में जयंती मनायी गयी. जिसका संचालन शिक्षक अनिल रश्मि व धन्यवाद ज्ञापन रणजीत ने किया. अल्पसंख्यक कांगे्रस कमेटी की ओर से आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष इबरार अहमद रजा ने की. इस मौके पर अकिल अहमद, रिजवान अहमद, अफजल इमाम, हमीदा खातून, तनवीर अहमद समेत अन्य थे. पटना साहिब राजद व कांग्रेस की ओर से प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद की अध्यक्षता व हनीफ शेख के संचालन में जयंती मनी. जिसमें कासिम चांद, उमेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार यादव, उमेश यादव, अभिषेक रिंकु, धर्मेद्र प्रसाद मुन्ना समेत अन्य थे. शाह अजीमाबाद बेलफेयर एजुकेशन चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से जयंती मनायी गयी. जिसमें मो. युनूस, अवधेश सिन्हा, मो. अंजूम आलम समेत अन्य उपस्थित थे. वन विभाग का अभियान, पकड़े गये बंदर प्रतिनिधिपटना सिटी. बंदरों की टोली द्वारा फैलाये जा रहे आतंक से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में अभियान चलाया. अभियान के दरम्यान टीम के सदस्यों ने छह बंदर को बेहोश कर पकड़ा. वन क्षेत्र पदाधिकारी पूर्वी भरत भूषण पाल व वन परिसर पदाधिकारी फतुहा, विशेषज्ञ महसुद हसन व उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची. टीम ने मिरचाई गली में जाकर अभियान चलाया. इस दरम्यान छह बंदरों को बेहोश किया और पिजरा में डाल कर अपने साथ ले गये. अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये बंदरों को जैविक उद्यान में रखा जायेगा या फिर जंगल में छोड़ा जायेगा, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होगा. टीम आगे भी अभियान चलायेगी. बताते चले कि बीते सोमवार की सुबह चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली में स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर के पुजारी 50 वर्षीय मुन्ना मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा बंदरों के उलछ-कूद के बाद गिरे ईंट से हो गयी थी. इतना ही नहीं चौक थाना क्षेत्र में हीरानंद शाह की गली, झाउगंज, धर्मशाला गली, चौक थाना क्षेत्र, कंगन घाट, झाउगंज सब्जी मंडी, कचौड़ी गली समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में बंदरों का आतंक कायम है. स्थिति यह है कि बंदरों से बचने के लिए लोगों ने घरों में जाली लगा रखा है. छतों पर नहीं जाली लगा कर रहते है. सेतु व एनएच पर सरकते रहे वाहन प्रतिनिधिपटना सिटी. महात्मा गांधी व राष्ट्रीय उच्च पथ तीस पर वाहनों के दबाब बने रहने से लगातार रूक-रूक कर जाम लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी वाहनों के सरकने का सिलसिला बना रहा. दरअसल सोनपुर मेला की वजह से छोटे-बड़े वाहनों का दबाब बढ़ गया है. जिस कारण रफ्तार टूट रही है. स्थिति यह है कि पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को मुस्तैदी से आगे निकालने में लगे है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, हालांकि इस दरम्यान माल वाहक वाहनों को एनएच व सेतु पर रोका जा रहा है. जिससे भी जाम की समस्या गंभीर हो जाती थी. सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिखा. यहां भी जाम की स्थिति बनी थी. जाम में फंसे वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. ऑटो व बाइक में टक्कर, दो जख्मी डीआईजी ने भेजवाया अस्पताल प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर कृष्ण निकेतन स्कूल के समीप गुरुवार की दोपहर में बाइक से जा रहे दो स्टूडेंट को सामने से ऑटो ने टक्कर मार दिया. घटना स्थल से गुजर रहे डीआईजी शालिन ने देखा तो रूक गये और जख्मी दोनों को निजी उपचार केंद्र में इलाज के लिए भेजवाया, घटना के संबंध में यातायात पुलिस ने बताया कि इंटरनेशनल पाटलिपुत्र स्कूल का छात्र यश आनंद जो एक्जिविशन रोड व राजीव नगर में रहने वाले अपूर्व आनंद बाइक से जा रहा था, इसी दरम्यान यह घटना हुई. जख्मी दोनों का उपचार निजी उपचार केंद्र में चल रहा है और परिजनों को भी सूचित किया गया. बंद रहेगा त्रिपोलिया फीडर प्रतिनिधिपटना सिटी. गायघाट पावर सब स्टेशन से जुड़े त्रिपोलिया फीडर की बिजली शुक्रवार की रात 11 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगा. कार्यपालक अभियंता मो. कैसर परवेज ने बताया कि अशोक राजपथ पर रेल पोल लगाने के लिए फीडर बंद होगा, जिससे बीएनआर रोड, पथरी घाट, चौधरी टोला, आजाद लेन व टेकारी रोड समेत अन्य में बिजली बाधित रहेगी. बयान की आलोचना प्रतिनिधिपटना सिटी. प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शारीफ अहमद रंगरेज ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की आलोचना की है. जिसमें कहा गया है कि मंदिर निर्माण की बात कर देश में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की साजिश बताया.
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो हरित भविष्य को ले होगे आयोजन प्रतिनिधिपटना सिटी. रोटरी इंटरनेशनल क्लब व नेक्सट एजुकेशन की ओर से गो ग्रीन(सेव अर्थ) हरित भविष्य पर ले शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता करायी जायेगी. जिसमें क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर बिंदु सिंह, असिस्टेंट डिस्ट्रिक गवर्नर बिंदु सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement