प्यार, धोखे और बदले की कहानी ‘हेट स्टोरी 3’बैनर : टी सीरिजनिर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमारनिर्देशक : विशाल पंड्यासंगीत : अमाल मलिक, मीत ब्रदर्स, बैनमैनकलाकार : जरीन खान, डेजी शाह, शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवरनफरत, धोखे और बदले के इर्दगिर्द ‘हेट स्टोरी 3’ की कहानी घूमती है. यह इरोटिक थ्रिलर वर्तमान के कॉर्पोरेट वर्ल्ड के झूठ और बदले पर आधारित है. आदित्य सिंह (शरमन जोशी) और सिया सिंह (जरीन खान) के हाथ में तब से पारिवारिक बिजनेस की बागडोर है, जब से आदित्य के बड़े भाई विक्रम की मौत हुई है. इनकी जिंदगी में एक अनजान बिजनेसमैन सौरव सिंघानिया (करन सिंह) आता है. वह आदित्य की कंपनी के साथ मिलकर बिजनेस करने में रूचि दिखाता है. सौरव एक अजीब ऑफर देता है. इन दो बिजनेसमैन के बीच काव्या (डैजी) फंसी हुई है, जो आदित्य की सेक्रेटरी है. सौरव से काव्या प्यार कर बैठती है. काव्या इस बात से अनजान कि सौरव सिर्फ उसे इस्तेमाल कर रहा है और वह उसके हाथ की कठपुतली बन गयी है. काव्या का उपयोग सौरव, आदित्य को बरबाद करने में कर रहा है. आगे की कहानी आदित्य और सिया का एक साथ मिलकर सौरव की असलियत जानना और उससे निपटना है. फिल्म दर्शकों को रिश्तों में प्यार, नफरत और धोखे जैसे एहसास कराती है.
BREAKING NEWS
प्यार, धोखे और बदले की कहानी ह्यहेट स्टोरी 3ह्ण
प्यार, धोखे और बदले की कहानी ‘हेट स्टोरी 3’बैनर : टी सीरिजनिर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमारनिर्देशक : विशाल पंड्यासंगीत : अमाल मलिक, मीत ब्रदर्स, बैनमैनकलाकार : जरीन खान, डेजी शाह, शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवरनफरत, धोखे और बदले के इर्दगिर्द ‘हेट स्टोरी 3’ की कहानी घूमती है. यह इरोटिक थ्रिलर वर्तमान के कॉर्पोरेट वर्ल्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement