13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में खिलाफात करनेवाले कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई

चुनाव में खिलाफात करनेवाले कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाईपार्टी अनुमति बगैर चुनाव लड़नेवाले 41 नेता छह साल के लिए निष्कासितचुनाव के दौरान इस्तीफा देनेवाले 55 नेताओं का इस्तीफा स्वीकारसंवाददाता, पटनाविधान सभा चुनाव में पार्टी खिलाफ काम करनेवाले नेताओं पर कार्रवाई की गयी है. पार्टी की अनुशासन समिति ने इस संबंध में निर्णय लिया है. पार्टी की […]

चुनाव में खिलाफात करनेवाले कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाईपार्टी अनुमति बगैर चुनाव लड़नेवाले 41 नेता छह साल के लिए निष्कासितचुनाव के दौरान इस्तीफा देनेवाले 55 नेताओं का इस्तीफा स्वीकारसंवाददाता, पटनाविधान सभा चुनाव में पार्टी खिलाफ काम करनेवाले नेताओं पर कार्रवाई की गयी है. पार्टी की अनुशासन समिति ने इस संबंध में निर्णय लिया है. पार्टी की अनुमति के बगैर चुनाव लड़नेवाले 41 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित होनेवाले में पूर्व विधायक सुनीता देवी के अलावा उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल है. पार्टी ने चुनाव के दौरान इस्तीफा देनेवाले 55 नेताओं का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसमें डॉ पद्माशा झा, पूर्व विधायक हिरनारायण चौघरी, पूरव् मंत्री जमशेद अशरफ, बसंत सिंह सहित अन्य नेता शामिल है. पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्य विजय शंकर मिश्र, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पांडेय, सुबोध कुमार शकीलुर रहमान, प्रो़ अंबुज किशोर झा व तनवीर अख्तर शामिल हुए. समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद राय ने बताया कि जहां कांग्रेस के प्रत्याशी खड़ा हुए. वहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व वरीय नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने की शिकायत मिली है. ऐसे नेताओं पर जांच चल रही है. कुछ नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. एक सप्ताह के भीतर जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें