पटना सिटी की खबरें एक सिटी सेंट्रल स्कूल में अभिभावकों का फिर हंगामा जमा राशि व टीसी के लिए आये 22 आवेदन दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया हस्तक्षेपप्रतिनिधि, पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार में सोमवार को अभिभावकों ने फिर हंगामा मचाया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से टालमटोल की नीति पर हंगामा कर रहे अभिभावक विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (टीसी), विद्यालय में विभिन्न मद में जमा राशि की मांग कर रहे थे. एसडीओ अनिल राय के निर्देश पर पहुंचे दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व बाइपास थाना के थानाध्यक्ष रविभूषण ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. इन लोगों ने टीसी व जमा राशि के लिए विद्यालय प्रबंधन के समक्ष आवेदन देने को कहा. साथ ही अधिकारियों की पहल के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से सूचना पट्ट पर भी इसे अंकित की गयी. हंगामे पर उतरे कुछ अभिभावक एक साल तक पढ़ाई के मद में जमा किये गये राशि की मांग कर रहे थे. दंडाधिकारी ने बताया कि 22 आवेदन विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र के लिए जमा किये गये है. हालांकि हंगामा के बीच सोमवार को पठन-पाठन का कार्य सामान्य रूप से हुआ. दरअसल रविवार को अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन की होनेवाली बैठक प्रबंधन की ओर से स्थगित कर दी गयी थी. इसके बाद बैठक में शामिल होने पहुंचे अभिभावकों ने हंगामा किया था. बताते चले कि बीते तीन नंबवर को विद्यालय निदेशक पवन कुमार दर्शन के खिलाफ पांचवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराये गये प्राथमिकी के बाद विद्यालय निदेशक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपित निदेशक की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों ने तीन दिनों तक एनएच को जाम कर हंगामा मचाया था. अब विद्यालय में कुछ अभिभावक बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते है. वह टीसी व जमा राशि की मांग कर रहे है. चोरी के खिलाफ सीएम का पुतला फूंका विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा ने की सभा प्रतिनिधिपटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र में स्थित मसूरगंज मंडी व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, मसूरगंज पुलिस चौकी बहाल करने, मंडियों में सीसीटी कैमरा लगाने, प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस व यातायात पुलिस बल की तैनाती, रात्रि में मंडियों में पुलिस गश्त बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को भाजपा व्यवसाय मंच ने मारूफगंज मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलन पर उतरे भाजपा नेताओं ने मूसरगंज मंडी में बीते दो दिन पूर्व एक साथ पांच दुकान में चोरी की घटना पर आक्रोश जताया. इससे पहले मसूरगंज खाद्यान्न मंडी से व्यापारियों ने आक्रोश मार्च निकाला. जो मारूफगंज मोड़ तक आया. यहां पर विरोध प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और सभा की. अध्यक्षता मंच के प्रदेश महामंत्री आलोक साह व संचालन महानगर अध्यक्ष अजय आजाद ने किया. सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि बंद पड़े मसूरगंज पुलिस चौकी को 24 घंटे में बहाल करने, मारूफगंज मंडी की पुलिस चौकी में पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने व चोरी के मामले का उद्भेदन करने समेत अन्य मांगों को उठाया. आंदोलन में खालिद कमाल, अनुराग मिश्र, राजेंद्र यादव, मनीष कुमार, अजय पंडित, गौरव विशाल, राजू पटेल, अरविंद जायसवाल, रिंकु मौर्र्य, प्रेम प्रकाश मेहता, अनूप वर्णवाल, सुजीत कुशवाहा, विनय कुमार, राजगिरि, विपुल व मनोज समेत अन्य थे. भाजपा पटना महानगर प्रवक्ता राजेश साह, किरण शंकर व संतोष चौरसिया ने भी मंडी में चोरी की घटना की आलोचना की. वाहनों का बढ़ा दबाव, टूट रही रफ्तार सेतु व एनएच पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम प्रतिनिधि, पटना सिटी महात्मा गांधी व राष्ट्रीय उच्चपथ 30 पर चार दिनों से रुक-रुक कर लग रहे जाम का सिलसिला सोमवार को भी बना रहा. दरअसल सोनपुर मेले की वजह से छोटे-बड़े वाहनों का दबाब बढ़ गया है. जिस कारण रफ्तार टूट रही है. हालांकि पुलिसकर्मी मुस्तैदी से वाहनों को आगे निकालने में लगे थे. लेकिन, वाहनों के बढ़ते दबाब में उनकी भी नहीं चल पा रही थी. नतीजतन दिन भर रुक-रुक कर जाम की स्थिति रही. हालांकि जाम से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों ने जो रणनीति बनायी है, उसमें व्यापारिक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को प्रमुखता के साथ आगे निकाला जा रहा था. इस रोक की वजह से मालवाहक वाहनों व ट्रकों की कतार लग जाती थी, जिससे भी जाम की समस्या गंभीर हो जाती थी. सोमवार को सुबह नौ से 11 बजे तक व दोपहर में एक से तीन बजे तक वाहनों के दबाब व खड़े वाहनों की कतार से जाम की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गयी थी. यही स्थिति शाम को भी रही. सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक जाम में फंसे वाहन सरक रहे थे. सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 30 पर भी दिखा. यहां भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में जाम की स्थिति बनी थी. अशोक राजपथ भी लगा जाम : अतिक्रमण से सिकुड़ चुकी अशोक राजपथ की सड़कों पर सोमवार को भी रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम की स्थिति अशोक राजपथ में पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, खाजेकलां से चौक के बीच व मालसलामी से लेकर मारूफगंज के बीच में कायम थी. रंगरेजों का हो उत्थान पटना सिटी. ऑल इंडिया जमियातुस सब्बाग रंगरेज संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद की अध्यक्षता में हुई. इसमें रंगरेजों के आर्थिक व सामाजिक मामलों पर चर्चा हुई. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि रंगरेजों के उत्थान के लिए सरकार को कार्य करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रंगरेजों के उत्थान के लिए विशेष पैकेज देने और स्वतंत्र निगम इकाई बनाने की भी मांग की गयी. ताकि सरकारी योजनाओं से वंचित रंगरेजों को इसका लाभ मिल सके. बैठक का संचालन शारिफ अहमद रंगरेज ने किया. नेता प्रतिपक्ष बनने पर जतायी खुशी पटना सिटी. गया विधायक प्रेम कुमार के भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर लोगों ने खुशी जतायी है. अतिपिछड़ा विकास मंच की बैठक जयकृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें प्रेम कुमार के नेता प्रतिपक्ष बनने पर खुशी जतायी गयी. बैठक में रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, ललन चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, अरुण स्टार चंद्रवंशी व विष्णु समेत अन्य शामिल हुए. इधर अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता व जगत किशोर प्रसाद समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भी खुशी जतायी है.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक सिटी सेंट्रल स्कूल में अभिभावकों का फिर हंगामा जमा राशि व टीसी के लिए आये 22 आवेदन दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया हस्तक्षेपप्रतिनिधि, पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर महादेव स्थान के पास स्थित पटना सिटी सेंट्रल स्कूल, दर्शन विहार में सोमवार को अभिभावकों ने फिर हंगामा मचाया. विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement