50 लाख की योजना व सफाई रहेगा प्राथमिकता: अफजल संवाददाता, पटनाअफजल इमाम ने हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करेंगे. पिछले पांच वर्षों से निगम क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपया निगम कोष में लाया, जिससे विकास कार्य किया जा रहा है. 50 लाख की योजना की शुरुआत की थी, जो अब तक पूरी नहीं की गयी है. शपथ ग्रहण करने के बाद 50 लाख की योजना का समीक्षा करेंगे और शीघ्र धरातल पर उतारने की कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व सफाई उपकरणों की शीघ्र खरीद की जायेगी, ताकि शहर की बेहतर सफाई की जा सके. कोटचुनाव में हार-जीत होता रहता है. हम बहुमत का स्वागत करने के साथ साथ नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी को बधाई देते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं कि बोर्ड अच्छे से चले और विकास की योजना पारित हो.विनय कुमार पप्पू, पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद चुनाव में दो उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें एक को हारना था. हम अपनी हार को स्वीकार करते हुए अमरावती देवी को जीत की बधाई देते हैं. इसके साथ ही उम्मीद करती हूं कि बोर्ड को अच्छे से चलायें, ताकि वार्ड में विकास की गति तेज हो सके. पिंकी यादव, वार्ड पार्षद व डिप्टी मेयर उम्मीदवार\\\\B
BREAKING NEWS
50 लाख की योजना व सफाई रहेगा प्राथमिकता: अफजल
50 लाख की योजना व सफाई रहेगा प्राथमिकता: अफजल संवाददाता, पटनाअफजल इमाम ने हाइकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करेंगे. पिछले पांच वर्षों से निगम क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. राज्य सरकार से 100 करोड़ रुपया निगम कोष में लाया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement