10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्क में अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी युगलों को फटकार

पार्क में अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी युगलों को फटकार- एसके पुरी पार्क में मौजूद लगभग आधा दर्जन प्रेमी युगलों के माता-पिता के नाम व मोबाइल नंबर पुलिस ने किये नोट – फोन कर अभिभावकों को उनके बच्चों की गलत हरकत के बारे में दी जायेगी जानकारी – औचक निरीक्षण का फोटो भी है.संवाददाता, पटना […]

पार्क में अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी युगलों को फटकार- एसके पुरी पार्क में मौजूद लगभग आधा दर्जन प्रेमी युगलों के माता-पिता के नाम व मोबाइल नंबर पुलिस ने किये नोट – फोन कर अभिभावकों को उनके बच्चों की गलत हरकत के बारे में दी जायेगी जानकारी – औचक निरीक्षण का फोटो भी है.संवाददाता, पटना सहदेव महतो मार्ग के एसके पुरी पार्क में पुलिस ने शनिवार की शाम औचक निरीक्षण किया. पार्क के अंदर सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी युगलों को फटकार लगायी. बाद में उन्हें समझाया भी और इस तरह की हरकत न करने की सलाह दी. पुलिस ने वहां मौजूद आधा दर्जन लड़के-लड़कियों समेत उनके माता-पिता के नाम व मोबाइल नंबर नोट कर लिये और सभी को वहां से जाने की इजाजत दे दी. बाद में पुलिस उस मोबाइल नंबर के माध्यम से उनके अभिभावकों को यह जानकारी देगी कि पढ़ाई की आड़ में उनके बच्चे क्या कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार सभी प्रेमी युगल नाबालिग थे और उनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के आसपास थी. दरअसल पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम में छेड़खानी की मिली शिकायत के बाद पुलिस ने पार्क का जायजा लिया. माता-पिता को रिपोर्ट करेगी पुलिस एसके पुरी पार्क में अब प्रतिदिन दो जवानों को अश्लील हरकतों पर नजर रखने का निर्देश श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष ने दिया. जवानों को इस बात की जिम्मेवारी दी है कि वे अश्लील हरकत करनेवाले प्रेमी युगलों व उनके अभिभावकों के नाम व पता को अंकित करें और उसकी रिपोर्ट उन्हें सौंपे. उन नंबरों के माध्यम से अभिभावकों को उनके बच्चों द्वारा की रही हरकत की जानकारी दी जायेगी. लाइट की नहीं है पर्याप्त व्यवस्था एसके पुरी पार्क की अंदर सभी जगहों पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इसके साथ ही जहां लाइट भी लगी है, वहां रोशनी काफी कम रहती है. रोशनी कम रहने के कारण शाम होने के बाद इस पार्क में प्रेमी युगलों का जमावड़ा लगने लगता है. लाइट की पर्याप्त व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष ने वहां पदस्थापित वन विभाग के पदाधिकारी से आग्रह किया है. पार्क में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे एसके पुरी पार्क में जल्द ही शाम में प्रवेश करनेवालों के लिए टिकट की व्यवस्था होगी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. वन अधिकारी ने थानाध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि पार्क में इस तरह की व्यवस्था के लिए वे अपने विभाग को पत्र भेज रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें