पुत्र की मौत के सदमे से मां सुलेखा ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया़ बाद में पुलिस प्रशासन ने किसी तरह दरवाजा खोल कर बाहर निकाला़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर रोड नंबर तीन में किराये के मकान में रहनेवाले गोकुल प्रसाद का पुत्र अमित अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था. उन्होंने कहा कि घर का चिराग बुझ गया़ मां सुलेखा रोते हुए कह रही थी कि गंगा मइया कौन गलती के सजा देलक. एक संतान देलक हल ,ओकरा भी छीन लेला़ रोते-रोते वह बार-बार बेहोश हो जाती थी़ छोटी बहन प्रिया रोते हुए कह रही थी की अब किसे राखी बांधेगी.
Advertisement
गंगा स्नान के दौरान डूबने से तीन की मौत
दानापुर: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान नासरीगंज घाट पर गोकुल प्रसाद के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र अमित कुमार की डूबने से मौत हो गयी़ करीब आधा घंटे बाद गोताखोरों ने शव को गंगा से बरामद किया़ गंगा में डूबने की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. […]
दानापुर: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान नासरीगंज घाट पर गोकुल प्रसाद के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र अमित कुमार की डूबने से मौत हो गयी़ करीब आधा घंटे बाद गोताखोरों ने शव को गंगा से बरामद किया़ गंगा में डूबने की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
मोकामा. मोकामा थाना क्षेत्र के चिंतामणिचक घाट पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान किशोर डूब गया. घटना के बाद ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से आठ घंटे तक शव को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. डूबनेवाले किशोर की पहचान साहबेगपुर निवासी श्रवण मिस्त्री के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के तौर पर की गयी. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह सूरज अपने तीन दोस्तों रंजीत कुमार, संजीत कुमार और राहुल कुमार के साथ गंगा स्नान के लिए गांव के ही चिंतामणिचक घाट गया था. सभी दोस्त गंगा में एक साथ स्नान कर रहे थे. स्नान के दौरान सूरज पानी में कुछ आगे निकल गया था. अचानक सूरज और उसके तीन दोस्त डूबने लगे. सूरज गहरे पानी में गहरा चला गया, लेकिन उसके तीनों दोस्त बच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा किनारे कुछ दूर जाने के बाद काफी गहरा पानी है. घटना के बाद सूरज कुमार के घर वालों का रो–रोकर हाल बेहाल है.सूचना मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ बीएन सिंह, मोकामा इंस्पेक्टर संदीप कुमार सिंह, बीडीओ नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू किया. सूरज के शव को खोजने के लिए चार नावों और जाल के साथ गोताखोरों को लगाया गया, लेकिन आठ घंटे के बाद भी शव नहीं मिल सका.
मनेर. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हल्दीछपरा संगमस्थली पर नहाने के दौरान युवक डूब गया, जिससे ग्रामीणों में रोष है. गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही व कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सीओ से नोक -झोंक की. जानकारी के अनुसार बिहटा श्रीरामपुर निवासी 25 वर्षीय छोटू उर्फ माधव कुमार कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अपने कुछ दोस्तों के साथ मनेर के संगम स्थली पर स्नान करने गया था. इस दौरान वह नदी में डूब गया. इसकी सूचना मिलते ही अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया.
संगम पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर किसी तरह की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्रामीण गुस्सा हो गये. गुस्साये ग्रामीण संगम पर ही हंगामा करने लगे और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने व कुव्यवस्था का आरोप लगाने लगे. इस दौरान ग्रामीणों व मनेर सीओ अंजू सिन्हा के बीच काफी देर तक नोक-झोंक होती रही. घटना की सूचना दोपहर में मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को खोजने का प्रयास किया, लेकिन युवक का शव का पता नहीं चल सका.
गंगा में नहाने गया युवक हुआ बेहोश
दानापुर. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को गंगा स्नान के दौरान पीपा पुल घाट पर ईशु कुमार बेहोश हो गया और वह डूबने लगा, तो परिजनों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला. पीपा पुल घाट पर नियंत्रण कक्ष में तैनात चिकित्सक ने तुरंत उसका उपचार कर चिंताजनक हालत में उचित इलाज के लिए रेफर किया. परिजनों ने युवक को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है़ डॉ मिश्र ने बताया कि ठंड लगने के कारण हो बेहोश गया था. पिता मोहन ने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने आये थे़ ईशु कई दिनों से बीमार चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement