13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी में दरार, यात्रियों का हंगामा

पटना सिटी: गुलजारबाग व पटना साहिब स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक में आयी दरार के कारण करीब एक घंटा से अधिक समय तक डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूआइ की टीम ने ट्रैक की मरम्मत कर परिचालन सामान्य किया. घटना दोनों स्टेशनों के बीच लोहा पुल व […]

पटना सिटी: गुलजारबाग व पटना साहिब स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक में आयी दरार के कारण करीब एक घंटा से अधिक समय तक डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. बाद में मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूआइ की टीम ने ट्रैक की मरम्मत कर परिचालन सामान्य किया. घटना दोनों स्टेशनों के बीच लोहा पुल व नून के चौराहा के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई.

डाउन लाइन में रेलवे ट्रैक संख्या 535/12-13 के बीच पटरी में दरार आ गयी थी. ट्रैक में आयी दरार को स्थानीय नागरिकों ने उस समय देखा, जब नून के चौराहे की काली प्रतिमा की विसजर्न शोभायात्र के लिए जा रहे थे. इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने दरारवाले स्थान पर लाल कपड़ा लगा दिया. इधर, अप में आ रही झाझा -पटना सवारी गाड़ी के ड्राइवर को इसकी सूचना दी गयी. चालक ने गुलजारबाग स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद स्टेशन प्रबंधक व रेलकर्मियों को पटरी में आयी दरार की सूचना दी.

सूचना पाकर सक्रिय हुए रेलकर्मियों ने डाउन में आ रही तूफान एक्सप्रेस को दरारवाले स्थान से पहले ही रोक दिया. इधर, डाउन में आयी राज्यरानी सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को गुलजारबाग स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रोका गया. परिचालन बाधित होने से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा भी मचाया. यात्री गुलजारबाग स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर टिकट वापस करने की मांग कर रहे थे. बतातें चले कि इससे पहले बीते माह 16 तारीख की रात को भी लोहा पुल के पास डाउन लाइन की पटरी में आयी दरार की वजह से कैपिटल एक्सप्रेस की पांच बोगियां पटरी से उतर गयी थीं.

हालांकि, अभियंताओं की मानें , तो पटरी में ज्यादा दरार नहीं थी, जिससे दुर्घटना हो सके. स्थानीय कुछ लोगों ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी. मौके पर ही जांच कर फिटनेश रिपोर्ट दी गयी. इसके बाद ट्रेनों का परिचालान आरंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें