पटना: राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और पूर्व सांसद जगदानंद ने कहा है कि राजद कोई मिस्ड कॉल वाली पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी जन पार्टी है. संगठनात्मक चुनाव तक राजद 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है ताकि पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जा सके. वे राजद प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. किसी राजनीतिक प्रश्न का जवाब देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह जवाब पार्टी के नेता देंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठनात्मक चुनाव में विधानसभा चुनाव के कारण देरी हुई है. अब चुनाव संपन्न हो चुका है. पार्टी का चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 15 दिसंबर से शुरू होगा और 17 जनवरी को संपन्न होगा. इस दिन पार्टी खुला अधिवेशन है.
मौके पर प्रधान महासिचव राम देव भंडारी, मुंद्रिका सिंह यादव, चितरंजन गगन, भाई अरुण आदि मौजूद थे. जारी कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यों की भर्ती की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक, प्राथमिक एवं प्रखंड इकाई के सदस्यों का चुनाव 25 दिसंबर को, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 02 जनवरी को और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 जनवरी को है.
चुनाव का कार्यक्रम
प्राथमिक सदस्यों की भर्ती की अंतिम तिथि- 15 दिसंबर जिलों में सदस्यों की सूची जमा करने की अंतिम तिथि- 16 दिसंबर राज्य कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करने की अंतिम तिथ- 17 दिसंबर केंद्रीय कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करने की अंतिम तिथि- 19 दिसंबर जिला कार्यालयों एवं राज्य कार्यालयों में सदस्यतास सूची जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर जिलों में सदस्यता संबंधी आपत्ति दर्ज कराने की तिथि- 21 दिसंबर सदस्यता संबंधी विवाद एवं शिकायत पर राज्य द्वारा निपटारे की अंतिम तिथि- 23 दिसंबर सदस्यता संबंधी विवाद एवं शिकायत पर केंद्र द्वारा निपटारे एवं सदस्यों की अंतिम सूची प्रकाश की तिथि- 24 दिसंबर प्राथमिक एवं प्रखंड इकाई के सदस्यों के चुनाव की तिथि- 25 दिसंबर प्रखंड ईकाइयों एवं प्रखंडों से जिला परिषद के सदयों के चुनाव की तिथि- 27 दिसंबर जिला ईकाइयों एवं जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि- 29 दिसंबर प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि- 02 जनवरी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की सूची का प्रकाशन (राज्य कार्यालय, केंद्रीय कार्यालय और केंद्रीय कैंप कार्यालय पर)- 5 जनवरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक- 16 जनवरी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन- 17 जनवरी.