पटना : राजद ने पार्टी नेताओं की बैठक 24 नवंबर को बुलायी है. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने मंगलवार को दोपहर एक बजे राजद के राज्य कार्यालय परिसर पटना में पार्टी के सभी सांसदों, नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधान सभा एवं विधान परिषद सदस्यों, विगत लोकसभा, विधानसभा एवं विधान परिषद चुनाव में दल के प्रत्याशियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी है.
यह उम्मीद की जा रही है कि बैठक में पार्टी के मिली सफलता व जहां से उम्मीदवारों की हार हुई, उन सब मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों को विधायी कार्यों की जानकारी दी जायेगी जिससे सरकार चलाने में वे महत्वपूूर्ण योगदान कर सके. विधान सभा सत्र आरंभ होनेवाला है, उसमें क्षेत्र की समस्या को कैसे रखना है, साथ ही बहस में कैसे भाग लेना है, इन सारी बातों की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा संगठन को गति देने के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी जायेगी.