14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता का चयन आज

पटना: गुरुवार को दिल्ली में बिहार प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता का चयन होगा. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता के चयन के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया था. कल दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे से सभी नव निर्वाचित विधायक सहित विधान पार्षद की […]

पटना: गुरुवार को दिल्ली में बिहार प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता का चयन होगा. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता के चयन के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया था. कल दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे से सभी नव निर्वाचित विधायक सहित विधान पार्षद की बैठक होगी. कल होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए सभी विधायक दिल्ली रवाना हो गये. हालांकि कुछ विधायक पहले से भी दिल्ली में जमे हुए हैं.

हाल ही में संपन्न बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को 27 सीटें मिली . इसके अलावा पांच विधान पार्षद हैं. कल की बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता का चयन होगा. साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बननेवाली नयी सरकार में कांग्रेस के शामिल होने पर भी निर्णय लिया जाना है. ऐसे नीतीश कुमार ने सरकार में महागंठबंधन में शामिल जदयू, राजद व कांग्रेस के शामिल होने की बात कह चुके हैं.

चुनाव में जीत कर आये सभी नव निर्वाचित विधायकों सहित विधान पार्षदों की बैठक 14 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई थी. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपीजोशी उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने ने की थी. वर्तमान में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह हैं

. बैठक में कांग्रेस विधान मंडल दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार कल की होनेवाले बैठक में नेता का चयन होने के साथ बिहार में बननेवाली नयी सरकार में कांग्रेस के शामिल होने पर निर्णय लिया जाना है. अगर इस पर सहमति बनती है तो मंत्रिमंडल में कौन शामिल होंगे इसका निर्णय कांग्रेस आलाकमान द्वारा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें