11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू

नगर विकास विभाग ने शुरू की पहल, जून तक जारी करना है टेंडर पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए अब नगर विकास विभाग ने पहल आरंभ कर दी है. नयी सरकार के गठन के बाद कैबिननेट की मंजूरी लेने की तैयारी चल रही है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के […]

नगर विकास विभाग ने शुरू की पहल, जून तक जारी करना है टेंडर
पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए अब नगर विकास विभाग ने पहल आरंभ कर दी है. नयी सरकार के गठन के बाद कैबिननेट की मंजूरी लेने की तैयारी चल रही है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इस पर आगे की कार्यवाही शुरू होगी. राइट्स द्वारा सौंपी गयी डीपीआर पर अमल किया गया, तो जून 2016 में इसका टेंडर निकाल दिया जायेगा. इसके पहले राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार की मंजूरी लेनी है.
पटना मेट्रो की ड्राफ्ट रिपोर्ट अक्तूबर 2014 में प्रकाशित की गयी थी. इस रिपोर्ट को लेकर 28 जनवरी, 2015 को एक्जिक्यूटिव समरी जारी की गयी थी और संबंधित कई पक्षों के साथ चर्चा भी की गयी थी. राइट्स द्वारा तैयार ड्राफ्ट के अनुसार मेट्रो का परिचालन अप्रैल 2021 से होना है. इसके पूर्व सरकार को निर्धारित समय अवधि में सभी आवश्यक कदम उठा लेने हैं. इसमें सरकार को अंतिम डीपीआर तैयार करानी है.
डीपीआर तैयार कराने में 10 सप्ताह का समय लगेगा. इसके अलावा डीपीआर की मंजूरी में 10 सप्ताह, भूमि अधिग्रहण व क्लियरेंस में 30 सप्ताह, समानांतर गतिविधि में 30 सप्ताह, भारत सरकार से मंजूरी लेने में 30 सप्ताह और टेंडर जारी करने में 20 सप्ताह का समय लगेगा. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि ड्राफ्ट के आधार पर अंतिम डीपीआर तैयार की जानी है. इसके बाद सरकार इसकी मंजूरी भारत सरकार से लेगी. इसके बाद अन्य कार्य आरंभ किये जायेंगे.
पटना मेट्रो की खास बातें
– राज्य सरकार ने पहले चरण में पटना मेट्रो के दो कोरिडोर पर काम आरंभ करने की योजना बनायी है. इसमें इस्ट-वेस्ट कोरिडोर और नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर. इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की कुल लंबाई 13.86 किलोमीटर है, जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.2 किलोमीटर है.
– इस्ट-वेस्ट कारिडोर में 13 मेट्रो के स्टेशन होंगे, जिनमें दानापुर, सगुनामोड़, आरपीएस मोड, पाटलिपुत्रा, रुकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकासभवन, हाइकोर्ट, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना जंक्शन और मीठापुर. इस रूट में दानापुर से आरपीएस मोड़ तक उपरिपथ, जबकि पाटलिपुत्रा से जंक्शन तक भूमिगत रेल का निर्माण किया जाना है.
– नॉर्थ-साउथ कारिडोर में स्टेशन के बाद अकाशवाणी, गांधीमैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेंद्र नगर, एनएमसी, कुम्हरार, गांधीसेतु, जीरो माइल और न्यू बस पड़ाव में मेट्रो स्टेशन तैयार करना है. इस रूट में पटना जंक्शन से पीएमसीएच तक उपरिपथ, पटना विव से राजेंद्र नगर तक भूमिगत और एनएमसी से नया बस पड़ाव तक उपरिपथ का निर्माण किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें