Advertisement
ट्रक से बच्ची का पैर कटा, जाम
बिक्रम : गुरुवार को बिहटा-पाली पथ पर दतियाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची गुनगुन कुमारी का एक पैर कट गया . वह दतियाना निवासी राजकुमार शर्मा कि पुत्री है . दुर्घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने ट्रक चालक पिटाई कर बंधक बना लिया. घटना कि सूचना मिलने के बाद […]
बिक्रम : गुरुवार को बिहटा-पाली पथ पर दतियाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची गुनगुन कुमारी का एक पैर कट गया . वह दतियाना निवासी राजकुमार शर्मा कि पुत्री है . दुर्घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने ट्रक चालक पिटाई कर बंधक बना लिया. घटना कि सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ वहां पहुचे और बंधक बनाये गये चालक को मुक्त कराया.
इस घटना के विरोध में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ग्रामीणों ने सड़क जाम रखा . इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ सड़क जाम होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी़
ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में प्रशासन ने गिरफ्तार चालक को जेल भेजने का आश्वासन और केस दर्ज करने कि बात कह कर जाम हटवाया. ग्रामीण दुर्घटना में घायल बच्ची को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे
घायल बच्ची को इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है बच्ची का दाहिना पैर पूरी तरह कट कर शरीर से अलग हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement