Advertisement
फुट ब्रिज से टकरा कर युवक की मौत
हादसा : आक्रोशित लोगों ने किया बख्तियारपुर रेल थाने पर पथराव, चेिकंग के दौरान घटी घटना बख्तियारपुर : टिकट चेकिंग के दौरान बख्तियारपुर स्टेशन से सटे फुट ब्रिज से टकरा कर युवक की मौत हो गयी. इससे लोगों व रेलयात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और रेल थाने पर जम कर पथराव किया. पथराव में रेल […]
हादसा : आक्रोशित लोगों ने किया बख्तियारपुर रेल थाने पर पथराव, चेिकंग के दौरान घटी घटना
बख्तियारपुर : टिकट चेकिंग के दौरान बख्तियारपुर स्टेशन से सटे फुट ब्रिज से टकरा कर युवक की मौत हो गयी. इससे लोगों व रेलयात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और रेल थाने पर जम कर पथराव किया. पथराव में रेल पुलिस के दो जवान कमलेश कुमार राय व चंद्रचूड़ पांडेय जख्मी हो गये. घटना मंगलवार के दिन के करीब 11 बजे की है.
घटना के संबंध में रेल थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि 10 बजे के करीब दानापुर से चेकिंग टीम यहां पहुंची.10:30 बजे के आसपास पटना- झाझा इएमयू (डाउन) एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर पहुंची. ट्रेन जैसे ही खुली स्टेशन से सटे पूरब स्थित फुट ब्रीज के खंभे से युवक टकरा कर जख्मी हो गया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि अपने सहयोगियों के मदद से वे घायल युवक को उपचार के लिए पीएचसी ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
इधर, यह अफवाह फैल गयी कि टिकट चेकिंग से घबराये युवक ने ट्रेन से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गयी. इस बात से यात्री काफी आक्रोशित हो उठे तथा प्लेटफाॅर्म नंबर दो से रेल थाने पर पथराव करने लगे. हालांकि, ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने मोरचा संभाला, परंतु उपद्रवकारियों की संख्या अधिक रहने व दो जवानों के घायल होने के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष विनय कृष्ण, एसआइ रितेश कुमार व अजय कुमार के साथ दल- बल पहुंचे तथा उपद्रवकारियों को खदेड़ा. पथराव के कारण स्टेशन पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडलाधिकारी मो नैयर इकबाल व एएसपी मनोज कुमार तिवारी मौकेपर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया. रेल थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पवन राम (20) पंडारक थाने के एकडंगा गांव निवासी मोहन राम के पुत्र के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया.
विधायक भी पहुंचे मौके पर : घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताया कि युवक की मौत महज एक हादसा है या फिर चेकिंग के कारण युवक को जान गंवानी पड़ी, यह जांच का विषय है.
विधायक ने बताया कि जांचोपरांत दोषी पर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : स्टेशन से 50 गज की दूरी पर अवस्थित फुट ब्रिज यात्रियों के लिए काल साबित हो रहा है. लोगों की मानें, तो उद्घाटन से अब तक 10 वर्षों में सौ से ज्यादा यात्रियों की मौत फुट ब्रिज के खंभे से टकरा कर हो गयी है. आरोप है कि फुट ब्रिज का खंभा ट्रैक से बिल्कुल सटा है़
फुट ब्रिज को हटाने अथवा स्थानांतरित करने को लेकर रेल के आला अधिकारयों के पास कई बार फरियाद करने के साथ ही स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर धरना देकर विरोध जताने का भी काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement