पटना सिटी की खबरें एक पंडालों में विराजी प्रतिमा, प्राणप्रतिष्ठा आजपटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली पर अधिकतर गली- मोहल्लों के साथ बड़े पूजा आयोजकों की ओर से लक्ष्मी व काली की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. पूजा आयोजकों में अधिकतर ने मंगलवार को पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को विराजमान कर दिया . बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा में प्राणप्रतिष्ठा होगी. काली पूजा समिति की ओर से नवाब बहादुर रोड, रानीपुर खिड़की, गुरहट्टा, झाऊगंज पोस्ट ऑफिस के अलावा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इधर अधिकतर गली-मोहल्लों में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं स्थापित होंगी. इधर, प्रशासन ने भी संवेदनशील घोषित स्थानों पर कड़ी चौकसी बरतने और लाइसेंस व गैरलाइसेंसी पूजा आयोजकों की सूची बनाने का आदेश दिया है. गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का त्योहार कल पटना सिटी. दीपावली की अगली सुबह अर्थात कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का त्योहार मनाया जाता है. इस बार गुरुवार को गोवर्धन पूजा की जायेगी. पर्व को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. पर्व की मान्यता है कि गोधन यानी गायों की पूजा की जाती है. किंवदंती यह है कि देवराज इंद्र के अभिमान चूर करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया और सभी बृजवासियों को गाय और बछड़े समेत पर्वत के नीचे शरण लेने के लिए बुलाया था. इंद्र का अभिमान चूर हुआ, तब सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को नीचे रखा और हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी.एक माह से लापता छात्रा का सुराग नहीं पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मुहल्ला खंगर गली में रहनेवाली चौथी कक्षा की लापता 11 वर्षीया छात्रा का कोई अता-पता नहीं है. पिता चुन्नू शर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया कि वह घर से बीते नौ अक्तूबर को सब्जी लाने मीना बाजार गयी थी. बच्चों व अनाथालय में बांटी सामग्री पटना सिटी. चौकशिकारपुर में कचरा चुननेवाले बच्चों के बीच छात्रों की ओर से स्लेट, पेसिंल व पुस्तक का वितरण किया गया. छात्र अभिषेक कुमार श्रीवास्तव व चंद्र मोहन अग्रवाल ने बच्चों के पाठ्य सामग्री का वितरण किया. इधर, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में अध्यक्ष संजीव देवड़ा की अध्यक्षता में सामग्री का वितरण किया गया. बच्चों के बीच फल, मिठाई व मोमबत्ती समेत अन्य सामग्री बांटी गयी. कार्यक्रम में अंजू टेड़रीवाल, राजकुमार गोयनका, सन्नी साह, विकेश अग्रवाल आदि शामिल थे. रंगोली बनाओ व दीप सजाओ प्रतियोगिता पटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली को लेकर मंगलवार को स्कूलों में रंगोली बनाओ, दीप सजाओ प्रतियोगिता हुई. गुरहट्टा स्थित सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई. प्राचार्य एमके सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता में सिद्धि, सोमनाथ, आयुष, वैष्णवी, प्रेम, सुगंधा, सलोनी, कोमल आदि बच्चों ने हिस्सा लिया. सेंट फ्रांस इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली, घरौंदा, दीप सजावट प्रतियोगिता करायी गयी. अध्यक्षता मनीष कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में अनंत शर्मा, धीरज सिंह, अजय कुमार, रजनीश कुमार, प्रशांत आदि शामिल हुए. सम्मान समारोह कल पटना सिटी. चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान की ओर से गुरुवार को चित्रगुप्त पूजनोत्सव को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. इसमें डॉ हरिहर नाथ दिवाकर, डॉ विनय बहादु सिन्हा, शशिभूषण वर्मा, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, असद रिजवी, सतीश प्रसाद सिन्हा, डॉ पंकज कर्ण, डॉ विजय कुमार वर्मा व भगवती प्रसाद द्विवेदी समेत अन्य को सम्मानित किया जायेगा. प्रधान सचिव कमल नयन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, रविनदंन सहाय, अरुण कुमार सिन्हा, कवि सत्यनारायण, एमआर चिश्ती, डॉ आरती कुमारी आदि शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक पंडालों में विराजी प्रतिमा, प्राणप्रतिष्ठा आजपटना सिटी. रोशनी पर्व दीपावली पर अधिकतर गली- मोहल्लों के साथ बड़े पूजा आयोजकों की ओर से लक्ष्मी व काली की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. पूजा आयोजकों में अधिकतर ने मंगलवार को पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को विराजमान कर दिया . बुधवार को वैदिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement