13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान

निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान- चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश संवाददाता, पटनाछठ पूजा को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया […]

निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान- चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश संवाददाता, पटनाछठ पूजा को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि एक-एक कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव सुनिश्चित करायें और कचरा उठाव के बाद चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी होना चाहिए. इस निर्देश के आलोक में कचरा उठाव किया जा रहा है, लेकिन सौ से डेढ़ सौ कूड़ा प्वाइंट से अब भी कचरा नहीं उठ रहा है. यह स्थिति तब है, जब नगर आयुक्त ने आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध करा दिया है. सड़कों पर भी लग रहा झाड़ू :विशेष सफाई अभियान के तहत रोजाना प्रधान व मुख्य सड़कों के साथ साथ फ्लाईओवरों पर भी झाड़ू लगाया जा रहा है. सुबह छह से नौ बजे तक न्यू डाकबंगला रोड, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, फ्रेजर रोड के कुछ हिस्सा, सरदार पटेल पथ, विधानसभा गेट के समीप, हार्डिंग रोड, नाला रोड, दिनकर गोलंबर, आर्य कुमार रोड, कंकड़बाग मुख्य रोड, डॉक्टर कॉलोनी मुख्य सड़क आदि सड़कों पर रोजाना झाड़ू लगाया जा रहा है. वहीं, भिखारी ठाकुर, मीठापुर, बहादुरपुर, गर्दनीबाग, बेली रोड आदि फ्लाई ओवरों पर झाड़ू लगाया जा रहा है.ड्रेस में दिखने लगे सफाईकर्मी :नगर आयुक्त के निर्देश पर अंचल स्तर पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों को ड्रेस उपलब्ध करा दिया गया है. अब निगम सफाईकर्मी ड्रेस में दिखना शुरू हो गये हैं. महिला व पुरुष दोनों कर्मचारियों को ड्रेस उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही एप्रेन भी दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें